शिक्षकों नें लंबित प्रकरणों के निराकरण नहीं होने पर बिल्हा बीईओ को सौंपा ज्ञापन…निराकरण हेतु 15 जुलाई तक अल्टीमेटम… नहीं तो बिल्हा बीईओ कार्यालय के समक्ष होगा धरना प्रदर्शन!

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। संयुक्त शिक्षक संगठन जिला बिलासपुर (छ.ग.) द्वारा शिक्षक एवं शिक्षक ई.एल.बी. के लंबित प्रकरणों के निराकरण जैसे अवकाश में रहने वाले शिक्षकों के अवकाश स्वीकृति पश्चात् तत्काल वेतन भुगतान, 10 एवं 20 वर्ष की निरंतर सेवा पूर्ण करने वाले शिक्षकों को समयमान वेतनमान का लाभ प्रदान करने, तीन स्तरीय समयमान वेतनमान प्राप्त शिक्षकों का वेतन निर्धारण एवं एरियर्स भुगतान, 2020-21 का फार्म 16 प्रदान करने, सेवानिवृत्त शिक्षकों के स्वत्वों का तत्काल भुगतान, शिक्षक एवं शिक्षक ई.एल.बी. की सेवापुस्तिका का संधारण, शिक्षकों की सेवापुस्तिका की कोष लेखा एवं पेंशन संभाग बिलासपुर से जांच कराने, सातवें वेतनमान के एरियर्स राशि का तत्काल भुगतान कराने की मांग को लेकर विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी बिल्हा को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें बी.ई.ओ. बिल्हा ने त्वरित निराकरण करने का आश्वासन दिया है। यदि 15 जुलाई 2021 तक निराकरण नहीं होने पर बी.ई.ओ. बिल्हा कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन किया जावेगा।
ज्ञापन सौंपने वालों में रामकुमार यादव, विश्राम निर्मलकर, अनिल गौरहा, विनोद तिवारी, किशोर शर्मा, अनिल सिंह, राजेश तिवारी, प्रशांत कोन्हेर, राजेश दुबे, साधेलाल पटेल, आलोक पाण्डेय, लक्ष्मी श्रीवास्तव, राधिका पाण्डेय, वीणा तिवारी, आदि शामिल थे।