जे पी हाइट्स शुभमविहार,पूजा ग्रीन के रहवासियों नें कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन…!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। जे पी हाइट्स शुभमविहार,पूजा ग्रीन और आसपास के निजी घरों के अगल-बगल में दो-तीन खाली प्लाटों में लगातार गंदे पानी के जमा होने से संक्रमण फैलने के साथ-साथ ग्राउंड लेवल वाटर में भी संक्रमण फैलने की संभावना है मच्छरों की अधिकता से लोगों को तरह-तरह की बीमारियां हो रही है। जे पी हाईट्स आने वाली सड़क की मरम्मत, नाली की सफाई तथा अगल बगल के खाली प्लाटों के गंदे पानी की निकासी के संदर्भ में शिकायत को दूर करवाने हेतु ज्ञापन लेकर जेपी हाइट्स के निवासी श्रीमती पायल लाठ, श्रीमती निशा अग्रवाल,श्री ईश्वर पटेल, श्री धर्मेंद्र पटेल,श्री अरविंद छाबड़ा,श्री मयंक अग्रवाल के साथ शुभम विहार कल्याण समिति के अध्यक्ष श्री अखिलानन्द पांडेय आज जनदर्शन के दौरान कलेक्टर महोदय से एक लिखित ज्ञापन देकर शिकायत दूर करने का आग्रह किया। जिलाधीश महोदय ने उक्त ज्ञापन नगर निगम आयुक्त को प्रेषित किया है।
उम्मीद है कि अतिशीघ्र जे पी हाईट्स, पूजा ग्रीन और शिवमंदिर, शुभमविहार के आसपास के निजी निवासियों की गम्भीर समस्या का निराकरण होगा।