तखतपुर के बेलसरी ग्राम से होकर बहने वाली मानियारी नदी पर स्थापित अवैध रेत घाट से हजारों ट्रिप रेत का उत्तखनन, परिवहन व भंडारण…जिम्मेदार कौन?

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बारिश के ठीक पहले जिले के बहुत से क्षेत्र में रेत का अवैध संग्रहण कर रेत माफियाओं द्वारा दुगने दामों में बेचा जा रहा है। आश्चर्य की बात यह है कि ये रेत उन क्षेत्रों से निकाली गई है जहाँ शासन द्वारा ना तो रेत घाट स्वीकृत किए गए हैं ना ही रॉयल्टी पर्ची जारी किए गए हैं। कुल मिलाकर शासन को लाखों का चूना रेत रायल्टी चोरों द्वारा बेख़ौफ़ लगाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को खनिज विभाग के निरीक्षक द्वारा तखतपुर के ग्राम बेलसरी में बड़े पैमाने पर रेत का अवैध संग्रहण किए जाने वाले व्यवसायी को नोटिस जारी किया गया है।
खासखबर की टीम को जानकारी मिली कि बारिश पूर्व तखतपुर के ग्राम बेलसरी से होकर बहने वाली मानियारी नदी पर अवैध रेत घाट स्थापित कर जेसीबी मशीन द्वारा हजारों ट्रैक्टर रेत का उत्तखनन कर गांव के शमशान घाट की भूमि,मुर्गी फार्म,और यादव बिल्डिंग मटेरियल के दुकान पर बड़े पैमाने पर रेत का भंडारण किया गया है मौके पर पहुंची खासखबर टीम नें इस बात की पड़ताल की रेत के अवैध भंडारण की जानकारी सही थी। ग्रामीणों नें बतलाया ये भण्डारित रेत यादव बिल्डिंग मटेरियल सप्लायर के मालिक द्वारा संग्रहण कर रखा गया जो बारिश का फायदा उठाकर दुगने दामों पर बेच रहा है।
शासन के निर्देशानुसार जिले में अवैध रेत उत्खनन और अवैध रूप से रेत संग्रहण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई किया जाना चाहिए।
लेकिन जमीनी अमला के जिम्मेदार ग्राम पंचायत के सरपंच,सचिव,और कोटवार,पटवारी, पुलिस नें इस बात की जानकारी ना तो थाने में दी ना ही अपने उच्च अधिकारी एसडीएम तखतपुर को जानकारी देकर आगाह किया।
खनिज विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 100 ट्राली रेत का अवैध भंडारण किए जाने पर यादव बिल्डिंग मटेरियल के दुकान संचालक को नोटिस दिया गया है। जवाब आने के पश्चात नियमानुसार कार्यवाही किया जाएगा।
इस दौरान सम्बंधित संग्रहणकर्ता द्वारा रेत उत्खनन एवं संग्रहण सम्बन्धी कोई भी वैधानिक दस्तावेज पेश नहीं किया गया तो उनके विरुद्ध छत्तीसगढ़ गौण खनिज अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई संस्थित करने प्रकरण दर्ज किया गया।
इस बारे में खनिज निरीक्षक ने बताया कि आगामी दिनों में रेत के अवैध उत्खनन और संग्रहण के विरुद्ध निरन्तर कार्रवाई जारी रहेगी और सम्बन्धित के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी।
बहरहाल रेत के अवैध संग्रहण मामले में ग्रामीणों की मानें तो रेत का अवैध भंडारण लगभग 700 ट्रिप से अधिक है इसे बारिश के दिनों में दुगने दामों पर बेचने के लिए डंप किया गया है यहां पर कोई रेत घाट शासन द्वारा स्वीकृत नहीं है ऐसे में राजस्व विभाग,पुलिस विभाग और खनिज विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठना लाजिमी है।