बिलासपुर

पुलिस की डायल 112 की टीम नें कर दिया कमाल…

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। कहते हैं पुलिस का समाज में एक अहम स्थान है या यों कह दें कि पुलिस समाज का ही एक अभिन्न अंग है।पुलिस विहीन समाज की कल्पना नहीं की जा सकती।वह पुलिस ही है, जो समाज में कानून एवं व्यवस्था तथा शान्ति एवं अमन चैन बनाए रखती है।समाज की सुरक्षा का दायित्व पुलिस पर ही है। आज उपरोक्त कथन पर डायल 112 की पुलिस खरा उतरते नजर आई।

मामला एक तीन वर्षीय नाबालिग बालक के अपने घर के पास से खेलते खेलते घर से काफी दूर निकलकर भटक जाने का है जिसे 112 की टीम नें ना केवल सुरक्षित थाने तक पहुंचाया वरन उसके माता पिता का पता लगा कर उनके लाडले को उनकी गोद में सौप दिया।

मामला कुछ इस प्रकार है कि थाना तोरवा में आज दिनांक 19.3.21 को शाम छह बजे मुर्रभट्टा हेमुनगर से 3 वर्षीय बालक कबीर दास पिता कोमल दास घर से खेलते खेलते मेन रोड तोरवा आ गया और जिसे डायल 112 की टीम के द्वारा थाना तोरवा लाया गया। माता पिता से बिछुड़े बालक और माता पिता की चिंता को देखते और समझते हुए तत्काल तोरवा पुलिस के द्वारा पूरे थाना क्षेत्र में बालक के विषय में पूछताछ कर तकरीबन आधे घंटे के अंदर परिवार से बिछड़े बालक को उनके परिवार से मिलाया गया।

मतलब आज पुलिस को बुरा भला कहने वाले इसी समाज को समझना होगा कि 24 घंटे की ड्यूटी करनें वाली पुलिस का आज भी समाज में एक विशिष्ट स्थान है और समाज की सुरक्षा का दायित्व आज भी उसके कांधे पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button