बिलासपुर
सदभाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष आर डी गुप्ता ने लगवाया कोविड 19 का टीका, पत्रकारों सहित आम जनता से टीका लगवाने की अपील।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। सदभाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ अग्रहरि वैश्य समाज के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आर डी गुप्ता और अग्रहरि समाज कोटा की वरिष्ठ सलाहकार श्रीमति अनिता गुप्ता ने अपने गृहनगर करगीरोड कोटा के कोविड 19 वैक्सीन के सेंटर डॉ सी वी रमन विश्वविद्यालय कोटा में जा कर कोविड 19 वैक्सीन का पहला डोज लगवाया, सिस्टर सुमन गुप्ता ने वैक्सीन का टीका लगाया, वैक्सीन टीकाकरण सेंटर में आर एम ए मनोज राय, सिस्टर निशा खेश, सिस्टर मनोजा रानी श्रीवास, सुमन गुप्ता, सुपरवाइजर प्रदीप वैष्णव, रामचंद्र गौतम,प्रतिदिन अपनी सहभागिता निभा कर सेवाएं दे रहे हैं।
सदभाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आर डी गुप्ता ने सभी पत्रकार साथियों और नागरिकों से सुरक्षित रहते हुए और अपनी बारी आने पर वैक्सीन लगवाने की अपील की।