स्कूल में मिले 7 कोरोना संक्रमित… पालकों के माथे पर चिंता की लकीर…शिक्षा विभाग ने 14 दिनों के लिए स्कूल बंद करने दिया आदेश।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर. कोरोना काल में छत्तीसगढ़ सरकार को प्रदेश में सरकारी और निजी स्कूलो को खोलने की इजाजत देना अब भारी पड़ता दिखाई दे रहा है.
बिलासपुर स्थित सेंटफ्रांसिस उच्चतर माध्यमिक स्कूल में कोरोना जांच की जो रिपोर्ट आई वह काफी परेशान और हैरान करने वाली है.
जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल को लिखे पत्र के मुताबिक, सेंट फ्रांसिस स्कूल में जिन लोगों की कोरोना जांच हुई है, उनमें से 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
जिला शिक्षा अधिकारी के पत्र में साफ तौर से लिखा है कि संक्रमण का संभावित फैलाव एवं जनसंख्या घनत्व को देखते हुए जोखिम भरा आकंलन आपके विद्यालय परिसर में प्रतीत हो रहा है।
फिलहाल जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल प्रबंधन को पत्र लिखकर 14 दिनों तक स्कूल को बंद करने का आदेश जारी किया है.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से पत्र 12 मार्च को जारी किया गया है।
ऐसे में पालकों द्वारा सवाल उठाना लाजिमी है कि जिले में ऐसे सैकड़ों सरकारी और निजी स्कूल शासन के आदेश बाद खुल गए हैं जहां अब तक स्वास्थ्य विभाग की कोविड टेस्ट टीम, परीक्षण करने नहीं पहुंची है, ऐसे में कोरोना संक्रमित व्यक्ति की पहचान होने तक, कहीं संक्रमण का फैलाव गंभीर हालत ना पैदा कर दे! जिला प्रशासन को चाहिए कि वह इस मामले में गंभीरता से विचार करे।