राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष से उनके समर्थक नें की जिला खाद्य अधिकारी की शिकायत…

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत सिंह बामरा 3 फरवरी को बिलासपुर स्थित छतीसगढ़ भवन में खाद्य विभाग,की बैठक ली। बैठक के पूर्व बामरा से उनके समर्थकों ने मेल मुलाकात की इस दौरान बामरा के एक समर्थक ने जिला खाद्य अधिकारी मसीह की शिकायत कर दी। उस समर्थक की बातों को गंभीरता से लेते हुए बामरा ने जिला खाद्य अधिकारी को अपने व्यवहार में शालीनता लाने की हिदायत दी। तस्वीर को देख कर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि अपने ही विभाग के अध्यक्ष के सामने जिला खाद्य अधिकारी बिना मास्क के खड़े होकर अध्यक्ष के सवालों का जवाब दे रहे हैं।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान गुरुप्रीत सिंह बामरा ने बताया कि बिलासपुर संभाग से महिला बाल विकास, खाद्य, आदिवासी और स्कूल शिक्षा विभाग की कुल 70 शिकायतें मिली थी जिसका निराकरण समय पर किया जा चुका है।
जिला खाद्य अधिकारी मसीह की बात करें तो जब से वे बिलासपुर में पदस्थ हुए हैं पेट्रोल पंप की जांच नहीं की है और ना ही उनके पास उज्ज्वला गैस योजना का लाभ पाने वाले लाभार्थियों की सूची है।
साथ ही जब कभी ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित उचित मूल्य की दुकानों से संबंधित ग्रामीण द्वारा की गई शिकायतों जैसे राशन वितरण नहीं किया जाना,शक्कर अधिक कीमत में देना,कम वजन तौल करना,राशन कार्ड में नाम जोड़ने के एवज में रुपए लेना,जैसे समस्याओं के निराकरण पर सवाल पूछा जाता है तो इनके द्वारा संतोषजनक जवाब देने की बजाय पल्ला झाड़ा जाता है। इससे यह समझ में आता है कि वे अपने दायित्वों को लेकर कितने गंभीर हैं।
फिलहाल खाद्य आयोग के अध्यक्ष गुरप्रीत बामरा को जिला खाद्य अधिकारी की शिकायत उनके अपने समर्थक के माध्यम से प्राप्त हुई है देखना होगा कि वे ऐसे लापरवाह अधिकारी पर किस तरह का एक्शन लेते हैं।