बिलासपुर

आईजी के निर्देश के बाद, एसपी ने हटाया टीआई को….3 इंस्पेक्टर और 3 एसआई भी हुए इधर से उधर

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। आखिरकर आईजी रतन लाल डांगी के निर्देश के बाद एसपी पारुल माथुर ने कार्यवाही कर ही दी है,इसमे पुलिस अधीक्षक ने जांजगीर कोतवाली टीआई को थाने से हटा दिया है।

आपको बता दे की लखेश केंवट छुट्टी में थे और इसी बीच एएसआई आरपी बघेल द्वारा टीआई के कक्ष में बैठक कर १२ हजार की धूस ली थी। जिसमे थाना प्रभारी पर ६० प्रतिशत हिस्सा लेकर उच्च अधिकारियो को देने का विडियो वाईरल हुआ था,
एसपी ने आईजी के निर्देश के बाद विनोद मंडावी को कोतवाली थाने का प्रभारी बनाया है। टीआई लखेश केंवट को रक्षित केंद्र में पदस्थापना किया गया है,इसमे पांच अन्य थाना में भी टीआई और सब इंस्पेक्टर का बदलाव किया गया है। इस घटना के बाद से न सिर्फ पुलिस की छवि धूमिल हुई थी बल्कि ASI ने पुलिस विभाग को बदनाम कर दिया था, इसे गम्भीरता से लेते हुए आईजी ने एसपी को निर्देशित किया था और हटाने के बाद जांच की कार्यवाही करने भी निर्देशित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button