छत्तीसगढ़ राज्य बीज प्रमाणीकरण कार्यालय में शासन के नियमों की अनदेखी…कार्यालय में प्रवेश करनें पर रोक लगाता है चौकीदार!

खासखबर छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था जिसका कार्यालय चोरभट्टी में स्थित है। बीज परीक्षण के इस कार्यालय में शासन के नियमों का पालन नहीं होता अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय नहीं आते। लेकिन एक चौकीदार के भरोसे पूरा कार्यालय छोड़ दिया गया है।
मजे की बात यह है कि कार्यालय से नदारद अधिकारियों और कर्मचारियों की पोल खुलने के डर से चौकीदार किसी को भी सरकारी कार्यालय के भीतर घुसने नहीं देता। उसका साफ तौर से कहना होता है कि साहब नहीं है साहब आएंगे तब आना। यदि ऐसा ही है तो अधिकारी को इस सरकारी कार्यालय में बाहरी व्यक्ति का प्रवेश निषेध का एक बोर्ड लगा देना चाहिए!
इतना ही नहीं यहां पदस्थ जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही का एक और नमूना सामने आया कि इस कार्यालय में शासन के कड़े निर्देश के बावजूद सूचना के अधिकार अधिनियम का कोई बोर्ड भी नहीं लगाया गया है मतलब साफ है कि यहां ना तो कभी जिले के कलेक्टर ने निरीक्षण किया ना ही संबंधित विभाग के एमडी नें ही कार्यालय में कदम रखा होगा नहीं तो इन लापरवाह अधिकारियों की पोल खुल जाती।
बात यहीं खत्म नहीं होती यहां महिला कर्मचारी भी कार्यरत हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट के निर्देश विशाखा कमेटी और उसके गाइड लाइन का पालन भी नहीं किया जाता क्योंकि यहां विशाखा गाइड लाइन से संबंधित कोई बोर्ड नजर नहीं आया।
बहरहाल खबर को संज्ञान में लेकर उच्च अधिकारियों द्वारा क्या कुछ कार्यवाही की जाती है या फिर पूर्व की तरह अधिकारी और कर्मचारी यूं ही मनमानी करते नजर आएंगे।