बिलासपुर

कोटा नगरवासियों का ऐलान… कल करेंगे चक्का जाम…

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। सड़क निर्माण कार्य में विलंब एवं सड़क पर बड़े बड़े गढ्ढे,बेलगाम भारी वाहनों की आवाजाही से आए दिन हो रही दुर्घटना एवं सड़क से धूल के उड़ते गुबार से लोगों को अस्थमा जैसी बीमारी से ग्रस्त और त्रस्त होकर कोटा नगर वासियों नें कोटा विकासखण्ड के अंतर्गत स्टेट हाईवे, कोटा से रतनपुर ,रतनपुर से लोरमी
सड़क कल जाम करने का निर्णय लिया है।

नगर वासियों के कहना है कि सड़क निर्माण लगभग एक वर्ष से बंद है शासन एवं ए डी.बी. और ठेकेदार की लापरवाही के चलते यह सड़क निर्माण आज तक पूर्ण नहीं हो सका है। इससे नगर की आम जनता पिछले
दो सालों से प्रताड़ित हो रही है।

घरो एवं दुकानों में धुलों का गुब्बार एवं धुलों से आम नागरिक अस्थमा जैसे गभीर रोग से ग्रसित हो रहे हैं अस्थमा के मरीजों की संख्या कोटा में लगातार बढ़ रही है और आये दिन इस बदहाल सड़क और उस पर बड़े बड़े गड्ढों की वजह से दुर्घटनाएं हो रही है ऐसा लगता है कि ए.डी.बी. और शासन में बैठे जिम्मेदार लोगों को अभी भी किसी बड़ी दुर्घटना इंतजार है।

सड़क निर्माण कार्य बंद हो जाने की वजह से नगर की आम जनता एवं व्यापारीगण में काफी आक्रोश है और इसके बाद भी इस खराब सड़क पर भारी वाहनों का आना-जाना अत्यधिक बढ़ गया है जिससे किसी बड़ी
दुर्घटना की आशंका बनी हुई है।

नगरवासियों की मांग है कि सड़क निर्माण शीघ्र आरंभ किया जाय अन्यथा हम सभी नगरवासी कल दिनांक 14 जनवरी को सड़क बन्द, वाहन रोको आंदोलन हेतु बाध्य होंगे।

नगरवासियों नें कोटा की आम जनता से अपील की है कि कल दिनांक 14/01/2021 को सुबह 11 बजे से स्थान नाका चौक कोटा में सड़क जाम किया जायेगा।

कोटा नगवासियों नें जागरूक नगरवासियों से आग्रह किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुँचकर चक्काजाम को सफल बनाये और कोटा नगर में फैली अव्यवस्था को लेकर शासन प्रशासन के समक्ष आवाज उठाएं ताकि नगर की सड़क व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित की जा सके और कोटा नगरवासियों को सड़क और धूल जैसी समस्याओं से निजात मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button