MLA ने अवैध प्लाटिंग को लेकर भूमाफियाओं के खिलाफ छेड़ा अभियान…..SDM से मांगी सूची…..राजस्व महकमे और सफेदपोश भूमाफियाओं में मची खलबली

खासखबर बिलासपुर। बिलासपुर कांग्रेस विधायक शैलेश पांडेय शुक्रवार को तहसील कार्यालय निरीक्षण करने पहुँचे,इस बीच उन्होंने सबसे पहले एसडीएम देवेंद्र पटेल,तहसीलदार और नायब तहसीलदार के अलावा अतिरिक्त तहसीलदार के साथ बैठकर मीटिंग की,जिसमे पेंडिंग कार्यो को लेकर गहन चर्चा की,विधायक ने राजस्व विभाग की इस बैठक में एक नही बल्कि कई मुद्दों पर बात की,उन्होंने कहा कि लंबित प्रकरणों को जल्द से जल्द निबटाया जाए,और शिकायत आने पर कार्यवाही किया जाए,विधायक ने यह भी कहा कि अक्सर देखा गया है कि कई लोग भटकते रहते है और उनका काम नही होता है,जिससे सरकार की क्षवि खराब होती है।
जबकि जायज काम को करके देना चाहिए।
एमएलए शैलेश पांडेय ने कहा कि बिलासपुर तहसील में हजारो मामले लम्बित है,जिसके निराकरण के लिए बोल दिया गया है,साथ ही उन्होंने बताया कि जमीन,नामान्तरण वाला काम जल्द किया जाएगा,जिसके लिए शिविर भी लगाया जाएगा,जिससे पेंडिंग कार्य भी जल्द निबटेंगे और जनता को इसका लाभ मिलेगा। सप्ताह या फिर महीने में शिविर लगाना अनिवार्य किया जाएगा।
विधायक ने एक एक कमरे का निरीक्षण करने के बाद कहा कि बिना पैसो के काम नही करने और पैसा देने के बाद भी काम नही करने की शिकायत मिली है जिसके लिए चेतावनी दी गयी है,पीड़ित की शिकायत आयी तो कार्यावाही होगी बोल दिया गया है,उन्होंने कहा कि राजस्व के ज्यादातर मामले लंबित, अफसरो की वजह से होते है जिनको बैठने और काम जल्द करने के लिए बोला गया है।
इधर मीटिंग और निरीक्षण करने के बाद विधायक ने आखिरकार एक पटवारी को यह कह दिया की आपकी तस्वीर सुंदर है,और आपकी शिकायत भी बहुत है आपके खिलाफ कार्यवाही के लिए बोल दिया गया है। बस फिर क्या पटवारी का चेहरा देखने लायक था,वही विधायक के निरीक्षण के दौरान दो समर्थक आपसमे भीड़ गए,जिसके कारण माहौल गरमा गया था,और अफरा तफरी मची गई बाद में माहौल शांत हुआ और फिर विधायक निकल गए।फिलहाल विधायक के दौरे ने राजस्व विभाग में एक बार फिर खलबली मचा दी है। अब ऐसा लगता है कि बिलासपुर में अवैध प्लाटिंग करने वालो को सावधान रहना होगा,अन्यथा शिकायत के आधार पर कार्यवाही हो जाएगी,और यह काम कोई और नही बल्कि खुद एमएलए कंरेंगे।
जो इन दिनों अवैध प्लाटिंग करने वाले भूमाफियाओं के खिलाफ मोर्चा खोल दिये है।
आपको बता दे कि
शहर और आसपास के क्षेत्रों में इन दिनों अवैध प्लाटिंग का काम जोरो से हो रहा है…इस अवैध प्लाटिंग के काम को रोकने के लिए विधायक ने एसडीएम के साथ मीटिंग की है,शुक्रवार को हुए मीटिंग में विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि अब अवैध प्लाटिंग पर रोक लगाया जाएगा,इसके लिए सरकार ने भी दिशा निर्देश जारी कर दिए है वही इसके लिए नगर निगम को निर्देशित किया गया है कि अवैध प्लाटिंग के काम को रोका जाए और शिकायत आने पर कार्यवाही भी किया जाए..विधायक ने मीडिया से कहा कि अवैध प्लाटिंग करने वाले अब बच नही सकेंगे,बल्कि एक एक करके कार्यवाही की जाएगी। इसी वजह से अब अवैध प्लाटिंग वाली जगहों को चिन्हांकित किया जा रहा है और सबसे ज्यादा जिन जगहों पर अवैध प्लाटिंग हो रहा है वहां पर जाकर काम को रोका जाएगा,यहां तक अवैध प्लाटिंग करने वालो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
बिलासपुर तहसील ही नही बल्कि आसपास के जगहों पर भी अब जमीन का अवैध कारोबार होने लगा है,इसका मतलब है कि रसुखदार और सफेदपोश नेताओं के अलावा अन्य लोग भी जुड़े हुए है जिनको जमीन का अवैध काम करने अधिकारियों का खुला संरक्षण मिला हुआ है,लेकिन अब देखना होगा कि विधायक की यह पहल कब तक और क्या रंग लाती है या फिर जमीन का अवैध कारोबार का मकड़जाल और ज्यादा फैलता जाएगा।
शहर और शहर के आसपास की जमीनों को बेचने की शिकायत पर विधायक शैलेश पांडेय एक्शन में आ गए है,तहसील कार्यालय का निरीक्षण करने के बाद विधायक ने मीडिया से दो टूक कहा कि जमीन बेचने के मामले में लगातार शिकायत आती है,और सरकारी जमीन ही नही बल्कि किसी की भी निजी जमीनों को बेचा जा रहा है,जिसकी शिकायत बार बार आ रही है,इसी वजह से इस बार एसडीएम को बोला गया है की भूमाफियाओं की लिस्ट मांगी गई है,जिसमे यह मालूम हो सके कि आखिर कौन है वह भूमाफिया जो जमीन का गोरखधंधा कर रहा है,जिनके इशारे पर काम होता है,विधायक ने यह भी कहा कि एसडीएम को निर्देशित किया गया है कि राजस्व विभाग में निजी और सरकारी जमीन पर काम करने वाले भूमाफियाओं की शिकायत आती है,लेकिन कार्यवाही नहीं होता,अब ऐसा नही होगा बल्कि भूमाफियाओं के गढ़ को खत्म किया जाएगा।
और इसके लिए अब मुहिम चलाई जाएगी।
आपको बता दे कि राजस्व विभाग में सबसे ज्यादा सक्रिय भूमाफिया है जिनके इशारे पर हर अवैध काम होता है,और अफसर भी चन्द रुपयों के लालच में भूमाफियाओ का ही काम करते है,परंतु अब देखने वाली बात होगी कि आखिर इशारे ही इशारे में विधायक ने किसे भूमाफिया कह आगाह कर दिया है,फिलहाल इस बयान के बाद से भूमाफ़ियाओ में खलबली मची हुई है।