बिलासपुर

युक्तियुक्तकरण के बाद सरकारी स्कूलों के हालात बद से बदतर…पर्याप्त शिक्षक के अभाव में…टीसी निकालने को मजबूर हो रहे पालक!

हनुमान अग्रवाल की कलम से ✍️
आत्मानंद स्कूल बेलगहना में पर्याप्त शिक्षक नहीं, टी.सी. निकालने को मजबूर हो रहे पालक

पूर्व माध्यमिक शाला में एक शिक्षिका, लगभग 200 विद्यार्थी, कैसे होगी पढ़ाई

कलेक्टर से जनदर्शन में शिकायत कर शिक्षकों की कमी दूर करने की मांग करेंगे ग्रामीण

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर/बेलगहना। शासन प्रशासन के दावों के साथ मुफ्त में संचालित सरकारी स्कूलों में उच्च गुणवत्ता युक्त शैक्षणिक व्यवस्था का कितना भी दावा करें किंतु जमीनी हकीकत कुछ और ही कहानी बयां करती नजर आती है।

स्वामी आत्मानंद विद्यालय बेलगहना इसका उत्कृष्ट उदाहरण है। यह सरकारी विद्यालय युक्तियुक्तकरण के बाद भी शिक्षकों की कमी से जूझ रहा है जिसके चलते विद्यार्थियों के पालक अपने बच्चों की टीसी निकालने मजबूर हो रहे हैं।

पूर्व माध्यमिक शाला में कक्षा छठवीं में 43, सातवीं में 73 तथा आठवीं में 103 छात्र छात्राएं अध्यनरत हैं किंतु मात्र एक शिक्षिका के भरोसे तीनों कक्षाये संचालित हो रही हैं। ऐसी स्थिति में उस विद्यालय मे छात्र छात्राओं की शिक्षा गुणवत्ता व उज्ज्वल भविष्य की कल्पना सहज़ ही की जा सकती है इसी प्रकार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे भी शिक्षको की कमी है। इन हालातो ने शासन के उस दावे की कलई खोलकर रख दी है जिसमें युक्तिकरण के माध्यम से पर्याप्त शिक्षक उपलब्ध होने की बात कही गई थी।

शिक्षक के अभाव के चलते कक्षा आठवीं के 25 विद्यार्थियों ने अपनी टी.सी. निकाल ली है जिससे विद्यार्थियों की संख्या 103 से घटकर 78 रह गई है।

इस संबंध में ग्रामीण जन शीघ्र ही कलेक्टर बिलासपुर के जनदर्शन में पहुंचकर उन्हें समस्या से अवगत कराने वाले हैं।

स्थानीय स्तर पर जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता व जनप्रतिनिधियों की अनदेखी के कारण ग्रामीण अंचलों में संचालित सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने में नाकाम रहे। अब शिक्षकों की कमी दूर करने ग्रामीणों का एक दल जिला शिक्षा अधिकारी और कलेक्टर से समस्या को दूर करने की मांग लेकर बिलासपुर रवाना हुए हैं देखना होगा कि विद्यालयों में शिक्षकों की कमी वाली समस्या का हल कलेक्टर बिलासपुर की पहल पर हो पाता भी है या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button