बिलासपुर

10 दिनों से धरने पर बैठे पंचायत सचिव और रोजगार सहायक संघ के समर्थन में उतरीं कोटा विधायक…. कहा मांग जायज,पूरी करे सरकार।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर,कोटा। बिलासपुर जिले के कोटा जनपद पंचायत सचिव संघ के द्वारा 10 वे दिन भी नियमितीकरण को लेकर के अनिश्चित कालीन धरना जारी है उनकी मांग जब तक सरकार पूरी नही करेगी तब तक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उपरोक्त कथन पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष के द्वारा कही गई। धरने में बैठे सचिवों का कहना है कि अगर सरकार नें उनकी मांग जल्द पूरा नही कि तो समस्त छत्तीसगढ़ में उग्रआंदोलन किया जाएगा।

विदित हो कि ग्राम पंचायतों में पदस्थ पंचायत सचिव का पद एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाने एक जिम्मेदार भरा होता है, ग्राम पंचायत स्तर में शासन की तमाम योजनाओं को आम आदमी तक पहुंचाने महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। ऐसे में वर्षों से अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करनें वाले सचिवों का स्ट्राइक पर बैठ जाने पर पंचायत की व्यवस्था चरमरा गई है अब इनके सामने एक ही रास्ता नज़र आता है,वो है अनिश्चित कालीन हड़ताल का।

ऐसा ही नजारा कोटा जनपद पंचायत प्रांगण पर नज़र आ रहा है ,10 दिनों से पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय माँग को लेकर कलम बंद कर हड़ताल पर बैठे है,अपनी माँग पूरा होने की आस में सचिव संघ उस दिन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं कब वो दिन आएगा और उनकी माँग पूरी होगी।

ऐसे में कोटा विधानसभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती डॉ रेणु जोगी ने उनको समर्थन देते हुए उनकी मांग को जायज बतलाते हुए कहा है कि 25 सालो से पंचायत सचिव और रोजगार सहायक अपनी कार्य निष्ठा पूर्वक कर रहे हैं और उनकी मांग जायज है सरकार को उनकी मांग को पूरी करनी चाहिए छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस जे विधानसभा में उनकी मांगो को सरकार तक पहुंचने की बात कही गई है।

फिलहाल शासन प्रशासन इनकी माँगों को लेकर गम्भीर नजर नहीं आता ऐसे में पंचायत के कार्य ठप्प पड़ गए हैं आम जनता परेशान हैं ग्रामीण विकास के कार्य बाधित हैं ऐसे में सरकार क्या कदम उठाने जा रही है कहना मुश्किल है लेकिन ये सच है कि अपनी एक सूत्रीय मांगों को लेकर सचिवों का धरना प्रदर्शन प्रशासन के लिए मुसीबत खड़ी कर रहा है समय पर इसे नहीं रोका गया तो आगे चलकर समस्या गंभीर रूप धारण कर सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button