बिलासपुर
जनता को जागरूक करने…आम जनता बीच पहुंची पुलिस…राह हुई आसान।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। थाना कोटा जिला बिलासपुर, पुलिस की पहुंच आम जनता तक आसान करने के लिए वरिष्ठ कार्यालयों के निर्देशानुसार जनदर्शन एवं चलित थाना लगाने हेतु पुलिस को निर्देश प्राप्त हुए हैं। जिसके तारतम्य में जिला बिलासपुर में भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा के नेतृत्व में यह अभियान चलाया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत आज अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा के निर्देशन पर थाना कोटा क्षेत्र के ग्राम घोंघाडीह में चलित थाना लगाया गया, चलित थाना में आसपास के गांवों से कबड्डी प्रतियोगिता देखने आए ग्रामीणों, प्रतिभागियों को महिला एवं बच्चों संबंधी अपराध, ऑनलाइन ठगी, यातायात नियमों, अवैध शराब, विभिन्न प्रकार के ठगी के बारे में बताकर एवं उससे बचने के उपाय के बारे में बताया गया।