बिलासपुर

विश्व हिंदू परिषद के शिक्षा वर्ग में प्रशिक्षित कार्यकर्ता प्रकाश साहू को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का नया जिला मंत्री किया गया नियुक्त.. इस नियुक्ति से जिले में हिंदू संगठन की गतिविधियों को और अधिक मजबूती मिलने की उम्मीद…प्रकाश साहू की नियुक्ति से जिले में हिंदू संगठन की गतिविधियों में और अधिक गति आने की संभावना।

विश्व हिंदू परिषद शिक्षा वर्ग प्रशिक्षित कार्यकर्ता प्रकाश साहू बने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के नए जिला मंत्री

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर/गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, 3 अगस्त 2025 छत्तीसगढ़ प्रांत के बिलासपुर जिले के तिफरा स्थित झूलेलाल मंगलम परिसर में विश्व हिंदू परिषद की तीन दिवसीय पूर्णता आवासी बैठक 1 से 3 अगस्त तक संपन्न हुई, जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

इस बैठक में संगठन की विचारधारा, वर्तमान सामाजिक-धार्मिक चुनौतियाँ और उनके समाधान के लिए रणनीतियाँ बनाई गईं। साथ ही कार्यकर्ताओं को शारीरिक, मानसिक एवं सामाजिक प्रशिक्षण प्रदान कर जागरूकता बढ़ाई गई।

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले से चार सक्रिय कार्यकर्ताओं ने बैठक में भाग लिया, जिनमें विश्व हिंदू परिषद के शिक्षा वर्ग प्रशिक्षित कार्यकर्ता प्रकाश साहू को विभाग मंत्री श्री राजीव शर्मा जी की अनुशंसा पर प्रांत द्वारा नया जिला मंत्री नियुक्त किया गया। इसके साथ ही उनके पूर्व पद, जिला सह मंत्री की जिम्मेदारी निखिल परिहार को सौंपी गई, दुर्गा वाहिनी की जिला सह संयोजिका के रूप में कशिश साहू को नया दायित्व मिला है, जबकि लंबे समय से सक्रिय कार्यकर्ता बृजेश सोनी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।

बैठक में मातृशक्ति ज़िला संयोजिका प्रिया त्रिवेदी की भी उपस्थिति रही।

नए दायित्वधारियों ने बैठक में सेवा, समर्पण और संगठन के उद्देश्यों के प्रति पूर्ण निष्ठा जताई और आने वाले समय में संगठन के विस्तार, गौ रक्षा, धर्म जागरण, संस्कार केंद्र स्थापना, महिला सशक्तिकरण एवं युवा जागरूकता अभियानों को गाँव-गाँव तक पहुँचाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्रभक्ति गीत, विजय मंत्र और संगठन के मूल सिद्धांतों के प्रति संकल्प के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button