बिलासपुर

कलेक्टर नें कर्मचारियों को कान पकड़ करवाया उठक बैठक…7 जुलाई को फेडरेशन करेगा सभी जिला में विरोध!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर।बिलासपुर दिनांक 5 जुलाई 2025 कलेक्टर कबीरधाम द्वारा कर्मचारियों को कान पकड़कर उठक- बैठक के साथ माफी मंगवाने की प्रकरण का फेडरेशन विरोध करते हुए मुख्यमंत्री के नाम सभी कलेक्टरों को 7 जुलाई को सौपा जाएगा ज्ञापन।

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय प्रवक्ता जीआर चंद्रा एवं प्रदेश संगठन मंत्री रोहित तिवारी द्वारा बताया गया कि कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा जिला कबीरधाम द्वारा विभिन्न संस्थाओं एवं कार्यालय के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 42 कर्मचारियों ने बारिश के कारण देर से पहुंचने से नोटिस जारी करने का आदेश दिया गया साथ ही जिला पंचायत परिसर कबीरधाम में दिखे कर्मचारी को फटकार लगाने के साथ ही कान पड़कर उठक बैठक कराया गया जो सिविल सेवा आचरण नियम के विरुद्ध तथा अमानवीय एवं अशोभनीय कृत्य करने वाले कलेक्टर कबीरधाम को तत्काल हटा कर निष्पक्ष जांच की मांग हेतु फेडरेशन प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय में दिनांक 7 जुलाई 2025 दिन सोमवार को भोजन अवकाश में माननीय मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन, कवर्धा विधायक एवं उपमुख्यमंत्री माननीय श्री विजय शर्मा जी छत्तीसगढ़ शासन, माननीय टंक राम वर्मा जी छत्तीसगढ़ शासन राजस्व मंत्री एवं मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन के नाम सभी जिला कलेक्टरों को ज्ञापन सौपा जाएगा।

फेडरेशन द्वारा आह्वान किया गया है कि उक्त ज्ञापन कार्यक्रम में फेडरेशन से संबद्ध संगठन के पदाधिकारी उपस्थित होना सुनिश्चित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button