बिलासपुर

संगठन के कर्मठ योद्धा और संघर्षशील शिक्षक,दादा रंजीत बनर्जी को सेवा निवृत होने पर “सेवा सम्मान”।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला बिलासपुर के द्वारा संगठन के कर्मठ योद्धा संघर्षशील शिक्षक,650 जनगणना कर्मचारियों को शिक्षक पद दिलाने हेतु संघर्ष करने वाले समर्पित शिक्षक आदरणीय रंजीत बनर्जी दादाजी को सेवा निवृत होने पर “सेवा सम्मान” से नवाजा गया।

साथ ही उनके अन्य साथी को भी सेवानिवृत्ति सम्मान प्रदान किया गया, सेवा सम्मान कार्यक्रम में फेडरेशन टीम के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय मनीष मिश्रा जी एवं प्रदेश की पूरी टीम उपस्थित रही और साथ ही छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षा फेडरेशन के समस्त जिलों के जिला अध्यक्ष विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, इस अवसर पर दादा जी की धर्म पत्नी श्रीमती रिया बनर्जी जी भी उपस्थिति रही। भारी वर्षा के बीच कार्यक्रम पूर्ण रूप से सफल रहा

अपने संघर्षशील शिक्षक साथी को सम्मानित करने बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित रहे, जिला बिलासपुर के नेतृत्व में कार्यक्रम संपन्न हुआ, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिले के समस्त पदाधिकारी, चारों ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष एवं पूरी ब्लॉक टीम एवं आम शिक्षक साथी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button