बिलासपुर

जनदर्शन में खुलेआम गांजा बेचने की शिकायत पर…एसीसीयू की बड़ी कार्यवाही!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। कहते हैं पुलिस समाज का सुरक्षा प्रहरी है और समाज में कुछ भी गलत हो रहा है तो उसकी शिकायत पुलिस से की जा सकती है। वहीं सरकार नें आम जनता के लिए “जनदर्शन” की व्यवस्था कर रखी है इसी जनदर्शन में लोगो ने खुलेआम गांजा बेचने की शिकायत की थी।

इसी शिकायत के आधार पर पुलिस नें श्याम श्रीवास और इकबाल खान को तालापारा मरिमाई के पास 5 किलो गांजे के साथ पकड़ा है और उनके पास से गांजा बिक्री की रकम 81000 (81हजार) रुपए जप्त किया गया है उक्त कार्यवाही एन्टी करप्शन एन्ड साइबर यूनिट के द्वारा की गई है।

जनदर्शन में लोगो ने खुलेआम गांजा बेचने की शिकायत की थी और उस पर कार्यवाही होने से लोगों का विश्वास एक बार फिर “पुलिस” पर बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button