Uncategorizedबिलासपुर

कौन है ये “कश्यप” जिसके वाट्सएप में आया स्थानांतरण आदेश निकला फ़र्जी और व्याख्याताओं की नींद हराम…कितने लाख में हुआ ट्रांसफर का सौदा! कौन हैं इसका असली मास्टरमाइंड!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर।कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर से अप्रेल 2025 में एक आदेश निकाला गया, जिसमें लिखा है कि छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश में अवर सचिव के फर्जी हस्ताक्षर से तीन व्याख्याताओं का स्थानांतरण किया गया है जो स्थानांतरण आदेश पूर्णतः फ़र्जी है। तीनों व्याख्याताओं को स्थानांतरित संस्था में कार्यभार ग्रहण कराने हेतु जारी आदेशित पत्र को तत्काल प्रभाव से निरस्त किया जाता है। अतः संबंधित व्याख्याताओं अपनी उपस्थिति स्थानांतरण के पूर्व कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी में देना सुनिश्चित करें। इस आदेश में 12 लोगों को प्रतिलिपि भेजा गया है।

क्या है मामला

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर में माह जनवरी 2025 में जब आचार संहिता लागू था स्थानांतरण पर पूरे प्रदेश में रोक लगा हुआ था तब तीन व्याख्याताओं नें बिलासपुर जिले के शिक्षा विभाग कार्यालय में स्थानांतरण आदेश को लेकर आए थे जिसमें से दो जांजगीर जिले से और एक सूरजपुर जिले का मामला था।

जब स्थानांतरण का मामला संबंधित बाबू के टेबल पर पहुँचा तब बाबू ने व्याख्याताओं से ऐसे ही सवाल पूछा किसने कराया, कोई जवाब नहीं मिलने पर फिर पूछा गया कि ट्रांसफर किसने कराया?

व्याख्याताओं के मुँह से “कश्यप” का नाम सुनते ही बाबू को भी समझ आ गया कि ट्रांसफर आदेश तो पक्का फर्जी होगा, और ज्वाइनिंग के तीन महीने बाद ही सही अप्रेल महीने में स्थानांतरण आदेश के फर्जी होने की जानकारी शिक्षा विभाग में आ गई।

आप भी सोच रहे हैं कि आखिरकार कौन है ये कश्यप” जिसके वाट्सएप में आया स्थानांतरण आदेश ही फ़र्जी निकल गया,इसनें कैसे व्याख्याताओं को अपने मकड़जाल में फसाया, अब व्याख्याताओं की नींद हराम है।कितने में हुआ ट्रांसफर का सौदा, और कितने लोग हैं इसके शिकार,मास्टरमाइंड कश्यप कौन है?

सवाल

01 व्याख्याताओं को स्थानांतरण का फर्जी आदेश किसने दिया,क्या इस मामले में जाँच पड़ताल होगी,दोषियों पर अपराध दर्ज होगा?

02 क्या व्याख्याताओं सहित फ़र्जी स्थानांतरण आदेश लाने वाले मास्टरमाइंड पर भी अपराध दर्ज होगा?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button