एपिसोड – 01 कड़री का प्रभारी प्रधान पाठक… शाला अनुदान राशि का फ़र्जी बिल बना, कर रहा फर्जीवाड़ा!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बिलासपुर जिले के बिल्हा विकास खंड और बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कड़री में पदस्थ प्रभारी प्रधान पाठक शाला अनुदान राशि का फ़र्जी बिल बना बना कर कैश कराकर ऐश कर रहे हैं। उनके द्वारा खुद के निजी विद्यालय(सीतादेवी नेवसा) का बिल लगाकर शासकीय अनुदान राशि से भुगतान किया जा रहा है।
यह खबर शिक्षा विभाग के तनख्वाह खोर कामचोर जिम्मेदारों की उदासीनता और शासन प्रशासन के गाल में तमाचा मारने जैसा है।
पाठकों की जानकारी के लिए बता दें कि बिल्हा विकास खण्ड अंतर्गत संचालित शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कड़री, जिला बिलासपुर में अध्ययनरत 100 से अधिक बच्चे दर्ज हैं और यहाँ प्रभारी प्रधान पाठक के रुप में रमेश कुमार साहू पदस्थ हैं।
हाल ही में सूचना के अधिकार के तहत पिछले 6 साल का कैश बुक और बिल बाउचर से मिली जानकारी वह बेहद चौंकाने वाली थी। इस स्कूल को शासन की योजनाओं के रूप में प्राप्त राशि का प्रभारी प्रधान पाठक द्वारा बेख़ौफ़ दुरुपयोग और बंदरबांट किया जा रहा था।
भ्रष्टाचार का अनोखा तरीका
प्रभारी प्रधान पाठक रमेश कुमार साहू द्वारा निजी विद्यालय सीतादेवी जो ग्राम नेवसा में है के नाम का बिल लगाकर, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कड़री में आए शासकीय अनुदान राशि से भुगतान किया गया है। जबकि वो शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला कड़री में पदस्थ हैं। यह वित्तीय अनियमितता और धोखाधड़ी का स्पष्ट मामला है। यह तो महज एक बिल है और ऐसे ढेरों बिल हैं जो भ्र्ष्टाचार की ओर इशारे करते हैं हम सभी बिलों को एक एक कर अपने पाठकों और शासन प्रशासन के सामने लाएंगे।
प्रभारी प्रधान पाठक द्वारा दिए गए प्रमाणिक दस्तावेज जैसे बिल, वाउचर इस बात सबूत हैं,राशि का दुरुपयोग किया गया है।
देखना होगा कि सरकार के चलाए जा रहे सुशासन त्यौहार में नियुक्त जिम्मेदार अधिकारी कब तक इस खबर को संज्ञान में लेकर कोई ठोस कदम उठाते हैं या फिर ये महज दिखावा साबित होगा!
तीन कैरेट केला और 12 किलो सेवफल बिल का राज, शीघ्र करेंगे सनसनीखेज खुलासा।