बिलासपुर

सदभाव पत्रकार संघ की बैठक सम्पन्न…शिवरीनारायण और पामगढ़ ब्लाक इकाई का गठन।

प्रदेश पदाधिकारियों की उपस्थिति में.. शिवरीनारायण विश्रामगृह में सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ की बैठक हुई सम्पन्न.. साथ ही ब्लाक इकाई शिवरीनारायण और पामगढ़ इकाई का किया गया गठन।
जांजगीर जिले का विस्तार करते हुए शुभम मिश्र, सत्य ओमप्रकाश कश्यप को जिला संगठन सचिव की दी गई जिम्मेदारी।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। दिन शुक्रवार 24 दिसम्बर 2021 को शिवरीनारायण विश्राम गृह में “सदभाव पत्रकार संघ” की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष श्री आर डी गुप्ता ने पत्रकारों से एकजुट हो कर रहने की अपील करते हुए कहा की पत्रकार एकजुटता बनाये रखें तभी होनें वाली समस्याओं का आसानी से सामना किया जा सकता है।

कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष देवदत्त तिवारी ने संगठन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संगठन पत्रकारों के हित मे काम करने के लिए बनाया गया है। और किसी भी पत्रकार साथी को समस्या परेशानी आती है तो हमे एकजुट हो कर साथी के साथ खड़े होना है।

बैठक में प्रदेश सचिव श्री उमाकांत मिश्रा, बिलासपुर संभागीय उपाध्यक्ष प्रकाश अग्रवाल, प्रदेश सचिव संदीप गुप्ता,एवम बिलासपुर जिला कार्यकारणी सदस्य अंकुश गुप्ता सामिल थे।

बैठक के दौरान सर्वसम्मति से उपस्थित पत्रकार सदस्यों के द्वारा शिवरीनारायण ब्लाक अध्यक्ष के लिए अशोक गुप्ता को चुना गया, प्रदेश की तरफ से शुभम मिश्र एवम सत्य ओमप्रकाश कश्यप को जांजगीर चाँपा जिला में संगठन सचिव का दायित्व सौंपा गया।

इस तरह उपस्थित पत्रकार साथियो की सहमति से उमाशंकर साहू को पामगढ़ ब्लाक अध्यक्ष, वहीं पामगढ़ उपाध्यक्ष भागीरथी विश्वकर्मा को बनाया गया। इसके तहत शिवरीनारायण ब्लाक उपाध्यक्ष दीपक कुमार सोनी को चुना गया। उपस्थित पत्रकार सदस्यों द्वारा संगठन की सदस्यता लेते हुए सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ की गरिमा के अनरूप ईमानदारी से पत्रकारों के हित मे काम करने का संकल्प लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button