शिक्षा विभाग के एक अधिकारी पर शादीशुदा महिला से गंदी गंदी बातें करनें का गंभीर आरोप…महिला नें की पुलिस से लिखित शिकायत… जांच से होगा खुलासा।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। शिक्षा विभाग को यूँ ही काजल की कोठरी नहीं कहा जाता है इस बार शिक्षा विभाग के सुर्खियों में आने वाला मामला थोड़ा अलग है।
जिला लोक शिक्षा समिति बिलासपुर के डीपीओ पर शादीशुदा महिला से गंदी गंदी बातें करनें का गंभीर आरोप लगा है। महिला नें अधिकारी की नामजद लिखित शिकायत पुलिस से की है हालाकि पुलिस ने महिला से आवेदन लेकर जांच करनें का आश्वासन दिया है देखना होगा कि शिकायत पत्र में की गई शिकायत क्या रंग लाती है।
आवेदिका द्वारा लिखा गया शिकायत पत्र
बबिता भारद्वाज पति चंद्रप्रकाश भारद्वाज निवासी ग्राम धुर्वाकारी थाना पचपेड़ी की निवासी वर्तमान में वे अरपा विहार कालोनी मोपका में निवासरत है । जिन्होंने मोपका पुलिस सहायता केंद्र में आवेदन दिया है कि रामकृष्ण नगर मोपका में वर्तमान में निवासरत जितेन्द्र पाटले पिता स्व.बिसाहू पाटले उम्र लगभग 56 वर्ष मो.नं. 9893455115 से कुछ दिनों से उनके मोबाईल नंबर 9770334577 पर पहले शासकीय नौकरी से संबंधित विज्ञापन भेजना शुरू किया फिर गलत नियत से उनके मोबाईल नंबर 9770334577 में व्हाटसअप में काल करके मैं आपका बहुत दिनों से नंबर ढूंढ रहा था आपसे बात करके मेरे मन को शांति मिलती है,मैं आपको डिप्टी कलेक्टर बनाना चाहता हूँ। आप मुझसे रोज बात करना मैं आपको पंसद करता हूँ कहकर गलत नीयत रखते हुये बात करने लगा, और प्रार्थी के द्वारा आप ऐसे क्यों बोल रहे हो भईया कहने पर अपने पति और अपनी सहेली लोगो को मत बताना कहकर गंदी गंदी बाते करना लगा प्राथी के द्वारा मेरे पति को बताने पर जितेन्द्र पाटले को फोन लगाकर गाली गलौज करने और सामाजिक ग्रुप में मैसेज करने के बाद और पता चला कि इसके द्वारा मोहल्ले के और महिलाओं से जिनके पति घर से बाहर नौकरी करने बाहर जाते है उनको टारगेट करके महिला ग्रुप में अपनी पत्नी के मोबाईल से महिलाओं का नंबर निकालकर गंदी गंदी मैसेज करता है और व्हाटसअप में काल करके गंदी गंदी बाते करता है जितेन्द्र पाटले के द्वारा मोबाईल नंबर 7987672935 से और मोबाईल नंबर 9893455115 से भी गंदे एवं भददे मैसेज उनकी सहेली को भी व्हाटसअप में काल करके बहुत परेशान किया गया है, प्राथिया ने बताया कि उनके पति वर्तमान में जिला सारंगढ बिलाईगढ में पुलिस विभाग में कार्यरत है, और अपने छोटे बच्चे के साथ अरपा विहार कालोनी मोपका स्थित अपने घर पर रहती है ,और वो डर गई है कि ये आदमी कभी भी उनके घर आकर उनके साथ तथा उनके बच्चे के साथ कुछ अप्रिय घटना घटित कर सकता है।
जिस कारण उन्होंने चौकी प्रभारी मोपका से लिखित में शिकायत किया है कि जितेन्द्र पाटले पिता बिसाहू पाटले उम्र लगभग 56 वर्ष निवासी रामकृष्ण नगर मोपका के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर उचित कार्यवाही करें और उसके मोबाईल नंबर (1) 7987672935 (2) 9893455115 का व्हाटसअप का मैसेज एवं काल रिकार्ड डिटेल सहित निकालकर जांच करते हुए कड़ी कार्यवाही करें।ताकी भविष्य में प्राथी तथा उनके बच्चे एवं पति के साथ किसी भी प्रकार की घटना घटित न हो,और अगर होती है तो उनके जिम्मेदार जितेन्द्र पाटले होगा।
बहरहाल शिक्षा अधिकारी के खिलाफ कि गईं शिकायत गंभीर है सूत्रों के हवाले से खबर निकल कर आ रही है कि शिकायत बाद कलेक्टर बिलासपुर नें भी प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी और आरोपों से घिरे डीपीओ को अपने चेम्बर में बुलवाया है।