सर्व हिन्दू समाज नें लालखदान बाईपास मोड़ का किया नामकरण…अब “शीतला माता मंदिर चौक”के नाम से जाना जाएगा।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर।ग्राम लालखदान में विगत कई वर्षो से बाई पास मोड़ का नामकरण किए जाने का प्रयास किया जा रहा था। सर्व हिन्दू समाज की अनुशंसा और श्रावण मास की शुभ बेला पर लाल खदान रायपुर बाईपास मोड का नाम “शीतला माता मंदिर चौक” रखा गया।
बाबा महाकाल, माता शीतला की, असीम कृपा से, ग्राम लालखदान, बाईपास मोड को सर्व हिंदू समाज की पहल,और उनकी गरिमामय,उपस्थिति में चौक का नामकरण शीतला माता मंदिर चौक के नाम से किया गया है। सभी लोगों की गरिमामय उपस्थिति में लालखदान, बाईपास मोड पर शीतला माता मंदिर चौक का बोर्ड लगाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से शीतला माता मंदिर में पंडा के रूप में अपनी सेवा दे रहे श्री राम किशन निषाद जी,श्री राजा राय जी,श्री सत्येंद्र माकरे जी,श्री आशीष साहू जी, श्री मनोज सिंह जी,श्री माधव साहू जी, श्री आकाश निषाद जी,श्री दीपक साहू जी, श्री जय सिंह चौहान जी,श्री विशाल पासी जी,श्री मन्नू श्रीवास जी,श्री उमाशंकर सिंह जी,श्री बब्बू सिंह जी सहित बड़ी संख्या में सर्व हिन्दू समाज के लोग उपस्थित रहे।