एक्शन में जिला शिक्षा अधिकारी…बिल्हा और तखतपुर दिव्यांग भत्ता सूची से नाम डिलीट मामले में दो प्राचार्यों को सौपा गया जाँच का जिम्मा…शिकायतकर्ता नें कहा-निष्पक्ष जांच से होगा सनसनीखेज खुलासा!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर।जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने जिले के बिल्हा और तखतपुर ब्लॉक के 17 दिव्यांगों को दिव्यांग भत्ता से वंचित कर दिए जाने के मामले की जांच के लिए दो प्राचार्यों को जांच अधिकारी बनाया है। जांच अधिकारी 15 दिन के भीतर मामले की निष्पक्ष जांच कर रिपोर्ट अपने अभिमत के साथ जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को सौंपेंगे।
बिलासपुर जिले के दो विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय बिल्हा और तखतपुर में चार महीने के भीतर ही ही सूचना के अधिकार के तहत जारी दो दिव्यांग भत्ता प्राप्त कर रहे शिक्षकों/कर्मचारियों की सूचियों में 17 दिव्यांग शिक्षकों को दिव्यांग भत्ता से वंचित कर दिए जाने के मामले की गई गंभीर शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर में की गई है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी अनिल तिवारी बिलासपुर ने विकास खण्ड शिक्षा तखतपुर के अंतर्गत 15 शिक्षकों को दिव्यांग भत्ता की सूची से विलोपित करने की जांच करने के लिए आर०के०पटेल, प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नेवरा तखतपुर को जांच अधिकारी बनाया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने मामले की जांच कर प्रतिवेदन अपने अभिमत सहित 15 दिन के भीतर में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

वहीं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिल्हा के अंतर्गत 03 शिक्षकों को दिव्यांग भत्ता की सूची से विलोंपित करने की जांच के लिए एम.एल. पटेल प्राचार्य शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला राजेन्द्रनगर जिला-बिलासपुर को जांच अधिकारी बनाया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने मामले की जांच कर प्रतिवेदन अपने अभिमत सहित 15 दिन के भीतर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर छत्तीसगढ़ में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
जाँच टीम बनाए जाने से दोनों विकास खंड शिक्षा कार्यालय में हड़कंप मच गया है सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मामले में लीपापोती करनें कार्यालय में बैठकों का दौर जारी है साथ ही आरोप प्रत्यारोप भी लगाए जा रहे हैं, देखना होगा कि जाँच टीम का प्रतिवेदन क्या रंग लाता है।
सवाल:-
1 कौन से विकास खण्ड का शिक्षा अधिकारी अपनी कुर्सी बचाने चढ़ोत्तरी चढ़ाने,दौड़ धूप,भाग दौड़, और सेटिंग, कर रहा है!