कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उनकी टीम द्वारा मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान हेतु कुछ इस तरह से प्रेरित किया जा रहा है….

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी बिलासपुर अवनीश कुमार शरण द्वारा “शत प्रतिशत मतदान – बिलासपुर का अभिमान” की प्रतिबद्धता के साथ बिलासपुर में मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए लगातार किये जा रहे हैं,अपील के तहत जिले में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के नोडल अधिकारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर पी चौहान,निगम आयुक्त अमित कुमार द्वारा मतदाताओं को मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए कार्यक्रम किये जा रहे है।जिसमे समस्त मतदाताओं से 7 मई को सुबह 7 बजे से 6 बजे के बीच अपने मतदान केंद्र में उपस्थित होकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने हेतु अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए अपील कर रहे है।
इसी कड़ी में आज कोटा जनपद क्षेत्र अंतर्गत सभी ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इसके अंतर्गत
मतदाता शपथ,नव मतदाता,दिव्यांग मतदाता,वृद्ध मतदाताओं का पंचायत भवन में श्री फल द्वारा सम्मान किया गया तथा सभी ग्रामीण जनों द्वारा शत प्रतिशत मतदान करने शपथ लिया गया।