चुनाव के दौरान दारू, मुर्गा बाटकर वोट लेने वाले नेताओं पर चर्चा औऱ संवाद…आम आदमी पार्टी का अनोखा अंदाज।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। आम आदमी पार्टी, बिलासपुर विधानसभा नेता प्रियंका शुक्ला, अनिलेश मिश्रा व कोरबा के AAP नेता विशाल केलकर व उनकी टीम के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का “वोट” के सही इस्तेमाल को लेकर,अनोखे नारो, गीत के साथ,अनोखे ढंग से प्रदर्शन व जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
कोरबा में यह अभियान सफल रहा, राज्य से लेकर पूरे देश के लोगो ने सराहा भी, इसके चलते कांग्रेस जहाँ विपक्ष में है, वहां हमारे आंदोलन के कंटेंट और तरीके को चुराने की कोशिश करती है, वहीं भाजपा के नेता सरोज पांडेय से लेकर सोशल मीडिया का आई टी सेल इस मुद्दे को चुराने की कोशिश करने में लग गया,इस तरह की राजनीति से उठकर हमारा मकसद बदलाव है, इसके लिए इस तरह से गीत संगीत के माध्यम से हमारे टीम के लोग पूरे राज्य में यह प्रदर्शन, जागरूकता अभियान में लगीं है, और काम कर रही है – विशाल केलकर ,कोरबा, AAP नेता अनोखे अंदाज में कहते हैं कि “वोट नही देने जाओगे, तो ऐसे ही सड़के पाओगे।”
“10 मुर्गा खाओगे, तो ऐसे ही विकास पाओगे, और कुछ नही बोल पाओगे।”
इस तरह से नारो और गीत के माध्यम से आम आदमी पार्टी के नेताओ व कार्यकर्ताओं ने आम जन को जागरूक किया।
आजकल पूरे सोशल मीडिया और मुख्य मीडिया में एक वीडियो छाया हुआ है, वीडियो में कोरबा के आम आदमी पार्टी के नेता विशाल केलकर और उनके साथीगण, ड्रम, माइक, पोस्टर के साथ खराब रोड के हालात को लेकर जागरूकता अभियान व प्रदर्शन करते दिखे, वीडियो में गाये जा रहे गीत के बोल इस तरह है कि ” वोट नही देने जाओगे, तो ऐसे ही रोड पाओगे। “चुनावी खीर खाओगे, तो कुछ नही बोल पाओगे” चुनाव के दिन, वोट नही देने जाओगे, तो ऐसा ही विकास पाओगे, फिर कुछ नही बोल पाओगे।
जंगल बिक जाएगा, कुछ नही बोल पाओगे।
अरपा बिक जाएगी, कुछ नही बोल पाओगे।
पहाड़ बिक जाएगा, कुछ नही बोल पाओगे।
10 का मुर्गा खाओगे, तो फिर से ठगे जाओगे।
इसी तर्ज में गीत और नारो के साथ, प्रदर्शन किया जा रहा है।
इसी के कड़ी में , बिलासपुर के सरकंडा, DLS कॉलेज के पास से लेकर, चौक तक खराब सड़को के लिए प्रदर्शन किया गया।
प्रदर्शन की शुरुआत राष्ट्रपिता गांधी जी को याद करके, व छत्तीसगढ़ के राज्यगीत से हुई।
इसके पश्चात गीत और नारो के माध्यम से सड़क की समस्या, बिजली के बिल की समस्या, स्कूल, रोजगार, बेरोजगारी भत्ता जैसे सवालो पर जनता से संवाद करते हुए, प्रदर्शन किया गया।
साथ ही चुनाव के दौरान दारू मुर्गा बाटकर वोट लेने वाले नेताओं पर चर्चा औऱ संवाद किया गया,जो कि चुनावी प्रक्रिया में,आज की सबसे बड़ी मूल समस्या है।
यही कारण है कि देश मे चुनाव इतने महंगे और लोकतंत्र का मजाक उड़ाने वाले होते है, कि आम जन के बीच का नेतृत्व सदन तक नही पहुँच पाता, मजदूर, गरीब, शोषित तबके का बेटा – बेटी सदन तक नही पहुंच पाती।
मात्र पूंजीवादी व्यक्ति और उनके लोग ही सांसद और विधायक, पार्षद बनकर, सदन तक जाते है, औऱ फिर उनके किये हुए सब वादे चुनावी जुमला हो जाते है।
जागरूकता अभियान के दौरान जब AAP की टीम पहुची, सरकंडा के अशोक नगर चौक पर पहुँची, तो वहां पर बिलासपुर की पुलिस के द्वारा प्रदर्शन करने को रोका जाने लगा, जिसके कारण AAP के नेताओ और कार्यकर्ताओं को अपना प्रदर्शन व जागरूकता अभियान समय के पहले ही खत्म करना पड़ा।
इस दौरान आंदोलन का नेतृत्व कर रही AAP की प्रदेश प्रवक्ता व अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने खुले तौर यह आरोप लगाया कि पुलिस को आगे करके, सरकारे हमारी आवाज को दबाने का काम कर रही है, इसके बाद भी,हम जनता के प्रति कटिबद्ध है, लड़ाई लड़ते रहेंगे।
प्रियंका आगे कहती है कि प्रदेश में चाहे BJP की रमन सिंह की सरकार रही हो या वर्तमान की कांग्रेस सरकार हो, दोनो ने ही आम जनता को लूटने, और दोनो ही दल के ढर्रे के राजनीति करने वाले नेताओं ने दारू मुर्गा बाटकर वोट की धांधली करने की कोशिश की है, और लोकतांत्रिक व्यवस्था को खराब करने का काम किया है।
यही कारण है कि सदन में गुंडे, आपराधिक व भ्रष्टाचार करने वाले लोग पहुँच रहे है, इसी के कारण विकास के नाम पर जब सड़के बनती है, तो उसमें भी खराब किस्म के क्वालिटी का इस्तेमाल जानबूझकर किया जाता है, जो कि बरसात होते ही उखड़ जाती है, और फिर पाँच साल बाद जब ये नेता फिर सत्ता में आते है, तो अपने ही इर्द गिर्द घूमने वाले छुटभैये नेताओ को ठेकेदारी देकर, खुश रखने का काम जारी रखती है, ऐसे में जनता का टैक्स का पैसा इसी तरह बर्बाद हो रहा है।
AAP के युवा विंग के नेता अनिलेश मिश्रा ने बोला, कि गरीब और गरीब और अमीर और अमीर न बनता जाए, विकास और सामाजिक बराबरी आये,इसके लिए हमे सवाल खड़े करना होगा और जागरूक होना पड़ेगा और साथ मे यह जागरूकता करना भी पड़ेगा ।
प्रदर्शन में AAP नेता ईश्वर चंदेल ने भी आम जनता को संबोधित किया।
आम आदमी पार्टी ने उक्त स्लोगन और गीत के माध्यम से अपने कार्यक्रम को बिलासपुर के नेहरू चौक पर समापन किया।
इस तरह के प्रदर्शन को AAP के नेता विशाल केलकर जी व उनके टीम के नेतृत्व में , पूरे प्रदेश में किया जा रहा है।
प्रदर्शन में नीलोत्पल शुक्ला, निकिता, शीतला यादव, संजय, ज्ञानेन्द्र सिंह, महेश, असीम, पूजा श्रीवास,अनिलेश मिश्रा, आरिफ़ इक़बाल, अंकुर तिवारी, किसन निर्मलकर, देवेंद्र गुप्ता, रेखा भंडारी, ईश्वर चंदेल, भागवत साहू, प्रियंका शुक्ला, राजेश यादव, विशाल केलकर , हितेश सहित लगभग 50 अन्य लोग शामिल रहे।