Uncategorizedबिलासपुर

सरकारी स्कूल की जमीन पर हो रही खेती…राजस्व अधिकारी जान कर अनजान! कैसे होगा निदान।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। शासकीय प्राथमिक शाला मौहार पारा निरतु, संकुल केंद्र निरतु, विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय तखतपुर जिला बिलासपुर अंतर्गत संचालित सरकारी स्कूल की जमीन पर बेजा इस्तेमाल किया जा रहा है।

शासकीय प्राथमिक शाला मौहार पारा, संकुल केंद्र निरतु,की प्रधान पाठिका श्रीमती मीरा देवांगन नें बताया कि इस स्कूल में 90 बच्चे दर्ज हैं जिसमें से 70 बच्चे आज दिनाँक 30/11/24 को उपस्थित हैं स्टॉफ में मुझे मिलाकर 4 शिक्षक हैं।

यहाँ पर स्कूल की जमीन पर असामाजिक तत्वों ने कब्जा कर खेत बना लिया है और तो और स्कूल के मुख्य द्वार से अपनी फसल लाने ले जाने हेतू ताला लगाने नहीं दिया जाता इसलिए यहाँ असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है और स्कूल का मेन गेट 24 घंटे खुला रहता है।

असामाजिक तत्व यहाँ रात में नशा करने के बाद शराब की बोतल और चखना के रूप में इस्तेमाल की जाने वाली प्लास्टिक की पन्नी यहाँ छोड़ जाते हैं।

कई बार संकुल समन्वयक दीपक कश्यप के माध्यम से स्कूल भूमि पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर बीईओ तखतपुर को पत्र भेजा गया है।

गनियारी तहसीलदार को पत्र लिखकर स्कूल की सरकारी भूमि पर असामाजिक तत्वों द्वारा अतिक्रमण की शिकायत और स्कूल भूमि परिसर का सीमांकन किए जाने का निवेदन किया गया किन्तु आज दिनाँक तक कोई कार्यवाही नहीं कि गई है।

बॉउंड्री वाल टूटा हुआ होने के असामाजिक तत्वों द्वारा शराबखोरी किया जाता है और गेट खुला होने की वजह से मवेशियों का डेरा होता है।

कुल मिलाकर स्कूल की सरकारी जमीन पर लगातार अतिक्रमण किया जा रहा है दूसरी ओर कलेक्टर बिलासपुर भी जिले में संचालित सरकारी स्कूलों में हो रहे अतिक्रमण हटाने को लेकर संजीदा है बावजूद इसके गनियारी तहसीलदार द्वारा मामले को लेकर गंभीर नहीं होना अपने आप में एक बड़ा सवाल है।

बहरहाल जिले में ऐसे दर्जनों सरकारी स्कूल हैं जहाँ बड़े पैमाने पर अतिक्रमण किया गया है यदि समय रहते प्रशासन ऐसे स्कूलों में हुए अतिक्रमण को हटाने पहल नहीं करता है तो वह दिन दूर नहीं जब स्कूल से बच्चों के खेलने मैदान सहित अतिरिक्त कक्ष, शौचालय, रसोई घर धीरे धीरे गायब हो जाएंगे जरूरत है स्थानीय प्रशासन के दखल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button