बिलासपुर

सरकारी स्कूल…प्रधान पाठक नदारद…पढ़ाई के समय….बच्चे खेल रहे खेल…!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। मुख्य मार्ग और खारुन नदी तट पर स्थित विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय बिल्हा अंतर्गत संचालित प्राथमिक शाला चिल्हाटी की बात ही जुदा है। जहां 152 दर्ज बच्चों में 95 बच्चे ही उपस्थित थे। इसे रामगोपाल तिवारी नगर के नाम से जाना जाता है।

स्कूल से प्रधान पाठक आनंद प्रकाश उपाध्याय नदारद थे। बच्चे गिल्ली डंडा खेलने में मस्त थे। कुछ बच्चे खारुन नदी के किनारे खेल रहे थे। तस्वीर झूठ नहीं बोलती।

सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली कि अक्सर प्रधान पाठक स्कूल से नदारद रहते हैं प्रधान पाठक महोदय का एक प्राइवेट स्कूल भी है शायद वहीं गये हों। हम समझ गए अब जिम्मेदारों को समझना होगा।

एक प्रधान पाठक और 5 शिक्षकों की उपस्थिति के बाद भी इस सरकारी स्कूल का हाल बेहाल है शिक्षकों की मनमानी पर अंकुश लगाने वाले कुभकर्णीय नींद में हैं। एक मोटी तनख्वाह उन्हें भी मिलती है इन्हें भी, कागजों में विकास की गाथा लिखी जा रही है सब कुछ ठीक है का संदेश दिया जा रहा है जबकि जमीनी हकीकत का सच देखने और सुनने को कोई तैयार नहीं।

स्कूल भवन तो है लेकिन चारदीवारी और मुख्य गेट नहीं होने के कारण बच्चों की जान को खतरा बना रहता है दुर्घटना का भय सताता है किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है।

ऐसे में सवाल खड़े होता है कि पढ़ाई के समय यदि बच्चे खेल खेल रहे हैं तो जिम्मेदार प्रधान पाठक और शिक्षक किस बात की तनख्वाह ले रहे हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button