राष्ट्रीय मूल्यांकन टीम प्रमुख डॉ.सुब्रज्योति राव एवं डॉ.अर्जित बैनर्जी के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीकला का अस्पताल गुणवत्ता आकलन…कहा- “ऐसा मान सम्मान और स्वागत आज तक कहीं नहीं हुआ।”

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। भारत सरकार स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक योजना पूरे देश में प्रारंभ की गई है। जिसका मुख्य उद्देश्य अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार करना एवं समस्त मानकों को पूर्ण करना है। जिसके तहत राष्ट्रीय मूल्यांकन कर्ता टीम के द्वारा जिसमें डॉ. सुब्रज्योति राव एवं डॉ. अर्जित बैनर्जी के द्वारा अस्पताल गुणवत्ता आकलन आयुष्मान आरोग्य मंदिर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरदीकला का किया गया और इनके द्वारा उनका यह बोलना कि हम पूरे भारत देश में भ्रमण कर चुके हैं लेकिन जैसा मान सम्मान और स्वागत पारंपरिक शैली एवं पारंपरिक लोक नृत्य से स्वागत हरदीकला में किया गया ऐसा मान सम्मान और स्वागत आज तक हमारा कहीं नहीं हुआ और हमने कहीं देखा भी नहीं है।छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया कहकर मूल्यांकन कर्ता के द्वारा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का भी सम्मान किया।
सफल आंकलन के लिए बिल्हा ब्लॉक टीम जिसमें चिकित्सक से लेकर चतुर्थ वर्ग तक एवं समस्त कैडर कर्मचारी तथा अधिकारी एवं मितानिन ने मन लगाकर माननीय अवनीश कुमार शरण कलेक्टर बिलासपुर के सफल मार्गदर्शन एवं खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.एस . के. गुप्ता साहब के नेतृत्व में उत्साह के साथ कार्य किया जिसके लिए पूरे ब्लॉक टीम को ढेरसारी शुभकामनाएं एवं बधाइयां एवं महत्वपूर्ण सहयोग के लिए सी.एम.एच.ओ. डॉ प्रभात श्रीवास्तव,डी.पी.एम. सुश्री प्यूली मजूमदार, डॉ. राजेश पटेल,डॉ. अमित एस्कॉर्ट,डॉ. अनुपम नाहक को बिल्हा टीम की ओर से धन्यवाद दिया गया। एन क्यू ए एस मूल्यांकन को सफल बनाने में विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक अनिल गढ़ेवाल, ग्रामीण चिकित्सा सहायक चिरंजीव श्रीवास, सुशील गर्ग, शैलेंद्र श्रीवास्तव, फार्मासिस्ट सोमा कौशिक एम एल टी राखी दीवान,अनूप सिंह, मुकेश अग्रवाल, किरणलता, मंदाकिनी, गंगा भट्ट, रामेश्वरी साहू, महेश पोर्ते, राजेश साहू , साधना चंद्रा ,वर्षा रानी, चंद्रप्रभा, अलका, हरीश पटेल, दीपक यादव, नेहा पाहवा, व्ही. राजपूत, राजेश सिंह, संजय बंजारे, सेक्टर के समस्त आर.एच.ओ., मितानिन प्रेरक, विनोद पाली, केशव साहू, विजयकांति चेलकर, जागेश्वरी वर्मा, सुनीता कौशिक, जामा बाई नेताम ,फूल सिंह आदि ने अस्पताल प्रबंधन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।