बिलासपुर

तखतपुर का आरआई मांगता है रिश्वत…..कलेक्टर को मिली है शिकायत..शिकायतकर्ता ने लगाया 2000 रुपए रिश्वत मांगने का आरोप….शिकायत में लिखा…RI कहता है पैसा नही तो काम नहीं…ACB से बचने निजी असिस्टेंट के माध्यम से लेता है रिश्वत।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर/ आपको बता दे कि सरकार लाख दावे करे,एसीबी प्रदेश भर में छापामारी कर रिश्वतखोरों को बेनकाब करे लेकिन रिश्वत मांगने की आदत,रिश्वत का नशा इतना बुरा है कि रिश्वतखोरो को पकड़े जाने या शिकायत किए जाने का डर भी नहीं लगता।

सर्वाधिक बदनाम राजस्व विभाग में एक रिश्वतखोर खोजने निकलोगे तो आपको हजार रिश्वतखोर मिलेंगें….जिसे सुनकर आप सिर्फ चौंक नहीं जाओगे बल्कि हैरान रह जाओगे की आखिर ये क्या हो रहा है इस विभाग में खुलेआम रिश्वत मांगना तो अब धंधा बन गया है….जिसमे हर छोटे से छोटे काम का पैसा माँगा जाता है…अमीर हो या गरीब किसी को भी नहीं बख्शा जाता…..किसी न किसी बहाने से पैसा ले ही लिया जाता है, तो फिर तनख्वाह क्यों….

हमने हमेशा कोशिश की है की खबरों के माध्यम से राजस्व विभाग के अलावा अन्य विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को आगाह करें ताकि रिश्वत मांगने से बाज आए….लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है….दरअसल हमारा उद्देश्य किसी को बदनाम करनें का नहीं है… यह खबर इसलिए लगाई जा रही है ताकि घूसखोर सावधान हो जाए…ईमानदारी से जनता का काम करें और अपनी आदतों में सुधार लाए….

खैर इस बार भी हमें तखतपुर डायवर्सन शाखा के एक आरआई की शिकायत मिली है…जो अभी से नहीं बल्कि शुरू से विवादों में घिरा रहा है…रिश्वतखोर आरआई की बिना रिश्वत लिए काम नहीं करनें की आदत नें एक शिकायतकर्ता को कलेक्टर को पत्र लिखने मजबूर कर दिया। जिसमे शिकायतकर्ता ने साफ़ लिखा है की आरआई उससे पैसा मांग रहा है और रकम मात्र 2000 रूपये है…जो एक गरीब इंसान के लिए बहुत बड़ी रकम है…पत्र में लिखा गया है की पैसा नहीं देने पर आरआई उसे घुमा रहा है….और यह सिलसिला काफी दिनों से चला आ रहा है….तब थक हारकर पीड़ित ने इसकी शिकायत कलेक्टर से की है…इसमें सबसे आश्चर्य वाली बात यह है की SDM ने आदेश कर दिया है बावजूद इसके RI नौटंकी कर रहा है….शिकायत कर्ता ने पत्र में लिखा है की आरआई बिना पैसो के काम नहीं करूँगा बोलता है और जब तक पैसा नहीं मिलेगा तब तक काम नहीं होगा, यह तक बोल चुका है….फ़िलहाल अभी हम नाम का खुलासा नहीं कर रहे है…..लेकिन समझने वाले के लिए इशारा ही काफी है की आखिर कौन है वह राजस्व निरीक्षक…..!

रिश्वतखोरी से क्यों नहीं आ रहे बाज

ऐसा नहीं है की जिले के कलेक्टर ने आम जनता के द्वारा किए गए शिकायत पर फटकार नहीं लगाई हो यहाँ तक कड़ी कार्रवाई करने और लोगो से अच्छे से पेश आकर काम करने की हिदायत दी है…इसके बाद भी राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी रिश्वत के लालच में डूबे हुए है….और जिले के कलेक्टर के आदेश की भी परवाह नहीं करते है….

ACB का पड़ा है छापा

अगर हम बात करे की सबसे ज्यादा भ्रस्टाचार में कौन डूबा हुआ है तो इसमें राजस्व विभाग का नाम पहले नम्बर पर आता है और इसमें एसडीएम,तहसीलदार ,नायब तहसीलदार आरआई और पटवारी सब शामिल है जिनको बिना रिश्वत लिए काम करने की आदत ही नहीं है….यही कारण है की ACB की टीम ने कई लोगो को रिश्वत लेते हुए बेनकाब किया है इसके बाद भी कई लोगो में सुधार नहीं आ रहा है…और लगातार रिश्वत लेते आ रहे है….

बिलासपुर से लेकर तखतपुर तक विवादों में घिरा RI

बिलासपुर डायवर्सन शाखा में पदस्थ आरआई जो की 20/6/2020 से काम कर रहा था जिसका तबादला तखतपुर तहसील हुआ,जिसने अपने रसूख और राजनीति के दम पर सकरी क्षेत्र के डायवर्सन शाखा का काम भी अपने कब्जे में ले लिया…जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार की है और तो और तहसीलदार के साथ SDM को भी अवगत कराया था लेकिन हमेशा पीड़ितों की इस आवाज को दबा दी जाती थी….परन्तु इस बार एक पीड़ित ने इसकी शिकायत सीधे कलेक्टर से की है और कार्रवाई की मांग की है….सूत्र बता रहे है की अपने रसूख के दम पर यह आरआई डायवर्सन शाखा का काम देखकर रिश्वत की मोटी रकम कमा रहा है….और मनमानी करके काम कर रहा है…रिश्वत मांगने की शिकायत जिला प्रमुख तक जाना अपने आप में एक बड़ा सवाल है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button