निजी स्कूल प्रबंधकों की मनमानी… चिन्हांकित दुकानों से ही खरीदना होगा किताबें और गणवेश!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। प्राइवेट स्कूलों के खुलते ही हर वर्ष की भांति पालकों,जनप्रतिनिधियों,पालक संघ एवं मीडिया द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय को मिलने वाली शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर ने निजी स्कूलों के संस्था प्रमुखों को निर्देशित किया है कि उनके द्वारा अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक खरीदने के लिए उन्हें किसी भी दुकान विशेष के लिए बाध्य अथवा दबाव नहीं बनाया जाए।
यदि पुनः इस प्रकार की शिकायतें प्राप्त होने पर संस्था के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
पालकों की शिकायत अनुसार सिटी कोतवाली थाना के पास स्थित “इंडिया हाउस” और “लवली ड्रेसेस” जो ज्यादातर निजी स्कूलों के गणवेश की बिक्री,अधिक दामों में करते हैं उन पर अब लगाम लगेगी,चूंकि स्कूल प्रबंधन विशेष तौर से इन्ही दुकानों से स्कूल ड्रेस खरीदने के लिए बोलते है।
जाहिर है सवाल खड़े होना चाहिए कि उपरोक्त संस्थानों से ही ख़रीदी क्यों,किसी अन्य संस्थानों जहां कम मूल्य पर उपलब्ध हो क्यों नहीं।
पालकों को कहना है कि इन संस्थानों से निजी स्कूल प्रबंधकों की सांठगांठ है इसलिए तो पालकों पर चिन्हांकित दुकानों से खरीदने का फरमान जारी किया जाता है।
बहरहाल देखना होगा कि जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश का कितना “असर” निजी स्कूलों पर होता है या पालक हर साल की तरह इस बार भी मन मारकर अपनी जेबें ढीली करेंगे!