बिलासपुर

1 करोड़ 80 लाख रूपए की मिट्टी मुरुम चोरी का सनसनीखेज मामला, 2 साल बाद हुआ दर्ज….?

निजी जमीन में खुलेआम गुंडागर्दी करके की मिट्टी की चोरी…. 4 हजार ट्रीप का किया खनन….और 1 करोड़ 80 लाख रूपए में बेच दी…..आखिर कौन कौन है इसमें शामिल….
4 हजार ट्रीप का खनन,कीमत 1 करोड़ 80 लाख रूपए,2 साल बाद हुआ मामला दर्ज…..
निजी जमीन पर खोदाई कर बेच दी 4 हजार ट्रिप मुरुम,25 फिट कर दिया गड्ढा..
पवन अग्रवाल जब अपनी जमीन को देखने गए तो उसके होश उड़ गए…
करीब 4 हजार ट्रीप हाइवा का खनन की कीमत 1 करोड़ 80 लाख रूपए
पवन ने पूरा वीडियो व फोटो समेत अन्य दस्तावेज पुलिस को सौपा

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर।अजीबोगरीब मामला सामने आया है…जिसमे एक पीड़ित को किसी और चीज की नहीं बल्कि मिट्टी चोरी करने की रिपोर्ट दर्ज करानें दो साल से ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी….आख़िरकार सकरी TI ने SP को मामले से अवगत कराया और अपने अधिकारी के निर्देश पर अपराध कायम कर अज्ञात मिट्टी चोरो की तलाश में जुट गए है….

मामला दरअसल थाना सकरी क्षेत्र के हांफा स्थित चार एकड़ निजी जमीन में खोदाई कर अज्ञात लोगों ने चार हजार ट्रिप मुरुम व मिट्टी खनन कर बेच दी है। इससे जमीन पर करीब 25 फीट गहरा गड्ढ़ा हो गया है। जमीन मालिक की शिकायत सकरी पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

सकरी थाना इंचार्ज दामोदर मिश्रा ने मीडिया को बताया कि अग्रसेन चौक स्थित साकेत अपार्टमेंट निवासी पवन अग्रवाल की मां के नाम पर सकरी क्षेत्र के हांफा में 4 एकड़ 70 डिस्मिल जमीन है। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनकी जमीन पर बड़ी बड़ी मशीनें लगाकर पांच से 25 फीट तक गहरी खोदाई कर मुरुम मिट्टी निकालकर व्यवसायिक उपयोग कर लिया है। यहां हाईवा में करीब चार हजार ट्रिप मुरुम निकाली गई है। इस खोदाई से उनकी
जमीन उपयोग के लायक नहीं रह गया है। उन्होंने पुलिस के पास साक्ष्य के रूप में 120 पेज का दस्तावेज और वीडियो आडियो प्रस्तुत किया है। पुलिस ने उनकी रिपोर्ट पर अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 425, 426 और 379 के तहत जुर्म दर्ज कर लिया है।

इधर पीड़ित पवन अग्रवाल ने पुलिस को बताया है कि कराने वाले उनकी जमीन को जबरन खरीदना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने जमीन से निकली मुरुम का व्यावसायिक उपयोग कर लिया है। जमीन को समतल कराने में उन्हें मोटी रकम खर्च करनी पड़ेगी। साथ ही इसमें समय भी लगेगा।

पवन अग्रवाल ने शिकायत मई 2023 में सकरी थाने में की थी SP रजनेश सिंह व TI दामोदर मिश्रा की पहल पर दो साल बाद मामला दर्ज हुआ है।

थाना इंचार्ज ने बताया की मिटटी मुरुम की चोरी करने वाले चोर हर हाल में पकडे जायेंगे…इसकी बारीकी से जाँच हो रही है…और चोरो को जल्द बेनकाब किया जाएगा….

कौन है वह रसूखदार माफिया

सूत्र बता रहे है की मिट्टी और मुरुम की चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि रसूखदार है…जो अपने रसूख होने का हवाला देकर खुलेआम गुंडागर्दी से मिट्टी की चोरी किया…..

कांग्रेस शासन में किसको मिली थी इतनी छूट

ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि यह मामला 20/1/2022 से लेकर 20/6/2022 तक का था,इसलिए इसमें जरूर किसी कांग्रेस नेता का हाथ रहा होगा….जिसके कारण शिकायत भी हुई लेकिन अपराध दर्ज नहीं हुआ…इसलिए मिट्टी चोर माफियाओ के हौसले बुलंद रहे।

एसपी की पहल पर हुआ जुर्म दर्ज

शिकायतकर्ता ने इसकी सुचना एसपी रजनेश सिंह से की…जिसे एसपी ने गंभीरता से सूना और एफआईआर दर्ज करने निर्देश किया,तब जाकर यह एफआईआर दर्ज हुआ,और जाँच शुरू हुई…

फिलहाल अब मामला पुलिस के पास है और मामले में पुलिस नें अपनी तहकीकात शुरू कर दी है देखना होगा कि पुलिस कितनी जल्दी करोड़ों रुपए के मिट्टी मुरुम चोरों के गिरेबान तक पहुँचती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button