
खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। जिला पंचायत सीईओ आर पी चौहान द्वारा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक लेकर न केवल प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की समीक्षा कर रहे हैं वरन अधीनस्थ अधिकारियों की टीम बना कर मौके पर भेज कर हितग्राहियों के आवास संबंधित जानकारी ले रहे हैं।
इसी कड़ी में जनपद पंचायत बिल्हा के ग्राम पंचायत खम्हारडीह में जिला पंचायत सीईओ के निर्देश पर पहुँची टीम में शामिल परियोजना अधिकारी रिमन सिंह,एवं तकनीकी सहायक रमेश, ग्राम सरपंच,पंचायत सचिव की उपस्थिति में आवास के हितग्राही गौतम/पुरन के आवास का विधिवत भूमि पूजन कराया गया।
हितग्राही गौतम को उम्मीद है कि शासन की आवाज़ योजना से शीघ्र ही उसके पास भी एक पक्का मकान होगा।
इस मौके पर जिला पंचायत बिलासपुर की टीम एवं ग्राम पंचायत के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद थे।