बिलासपुर

गरीब मजदूरों से मजदूरी करा…भुगतान को लेकर क्यों भाग रहा वनपाल!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बिलासपुर वन मंडल में उस समय हड़कंप मच गया जब एक वनपाल को खोजते हुए लगभग 50 महिला मजदूर पिछले तीन माह से लंबित मजदूरी भुगतान को लेकर वन मंडल का घेराव कर दिया।

वैसे तो वन मंडल बिलासपुर में आए दिन कुछ न कुछ गड़बड़ी,भृष्टाचार और लापरवाही का मामला सामने आते रहता है, इस बार मामला है बिलासपुर वन मंडल अंतर्गत वन परिक्षेत्र बिलासपुर का।

जहाँ गुरुवार 9 मई को चिलचिलाती धूप में दोपहर के समय लगभग 50 महिला मजदूरों नें वन मंडल कार्यालय पहुँच कर एक वनपाल को खोजने व पूछने लगी। मामला लंबित मजदूरी भुगतान का था।

तीन महीने से गरीब मजदूर महिलाएं अपनी मजदूरी के लिए यहाँ आई थीं।

वन मण्ड़ल कार्यालय बिलासपुर में वन मंडलाधिकारी कार्यालय में नहीं थे मजे की बात बिलासपुर वन परिक्षेत्र के रेंजर भी नहीं थे लेकिन किसी माध्यम से वनपाल को इस बात की खबर लग गई कि महिला मजदूरों नें वन मंडल कार्यालय का घेराव कर दिया है।

विभागीय सूत्र बताते हैं कि वनपाल चार पहिया वाहन में सवार होकर वन मंडल कार्यालय में हालात का जायजा लेने आया किन्तु महिला मजदूरों की भारी भरकम संख्या को देख दुम दबाकर भाग निकला।

हमनें रेंजर को फोन लगाया लेकिन शायद उन्हें भी जानकारी मिल गई थी इसलिए जवाब देने से बचने के लिए उन्होंने भी फोन रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा।

महिला मजदूरों की मजदूरी भुगतान का पूरा मामला क्या था?
कौन था वनपाल?
मजदूरी भुगतान में क्या थी गड़बड़ी?
क्या DFO और रेंजर भी इस मजदूरी भुगतान गड़बड़ी मामले में हैं शामिल?
क्यों भागे भागे फिर रहा था वनपाल?
नगद मजदूरी भुगतान का भी है कोई प्रावधान?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button