एक सामाजिक कार्यकर्ता नें रच दिया इतिहास…! सिर्फ़ बातें नहीं, किया बदलाव भी, इम्तिहान में, हो गया पास।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर:- गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर 2014 में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत हुई थी तभी से “हर्ष” नें भी ठान लिया था कि वह भी अपने क्षेत्र GPM में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत करेगा। इस अभियान का झंडा उठाने वाले वे क्षेत्र के इकलौते शख्स थे। धीरे धीरे लोगों का जुड़ाव होता गया निस्वार्थ भाव से किए जा रहे काम से बदलाव अपने आप दिखाई देने लगा। ….
पहले इनके अपने दोस्त यार, नाते रिश्तेदार इन्हें इस काम को करनें के लिए अक्सर मना किया करते।
आज जीपीएम जिला में हर्ष छाबरिया का नाम किसी परिचय का मोहताज नहीं है। उन्हें हर कोई उनके “काम” के नाम से जानता है पहचानता है।
देश भर में स्वच्छ भारत अभियान चलाया जा रहा है वहीं जीपीएम जिला मतलब गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला में एक ऐसा शख्स भी है जो अपनी टीम के साथ अपने कुशल नेतृत्व और वर्षों से स्वच्छ भारत अभियान की मशाल जला रखा है। स्वच्छ भारत अभियान की अलख जगाने वाले हर्ष छाबरिया की चर्चा ना केवल जीपीएम जिले में है वरन प्रदेश भर में चर्चा हो रही है।
जीपीएम जिला में इन्हें हररू भैया यानि हर्ष छाबरिया के नाम से जाना जाता है। हर्ष नें जीपीएम में स्वच्छता अभियान की शुरुआत में उन्होंने काफी संघर्ष किया खुद ही साफ सफाई के लिए मैदान में उतरे,ना कोई झिझक,ना शर्म आज भी वह अभियान में अपनी टीम और दिहाड़ी मजदूरों के साथ काम करते नजर आते हैं और तो और गरीब मजदूरों को अपने पास से नगद मजदूरी देते हैं।
उन्होंने अपने क्षेत्र के स्कूल, तालाब,उद्यान,मैदान और बहुत सारे ऐसे क्षेत्र जहाँ स्वच्छता का अभाव साफ तौर पर नजर आता है वे निस्वार्थ भाव से जुट जाते हैं सफाई अभियान में।
आश्चर्य की बात यह भी है कि उन्होंने कभी किसी शासन, प्रशासन,जनप्रतिनिधियों से मदद नहीं मांगी बल्कि उन्हें उन्हीं के क्षेत्र में स्थित तालाब,मैदान, स्कूल की गंदगी साफ कर आईना दिखलाने का काम किया है।
सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष छाबरिया नें अपनी टीम के साथ मिलकर भूतिया तालाब,सरकारी स्कूल मैदान, उद्यान से अभियान की शुरुवात की। आज भूतिया तालाब,दुर्गा सरोवर के नाम से जाना पहचाना जाता है। यहाँ की साफ सफाई और व्यवस्था देख लोग तारीफ करनें से पीछे नहीं हटते।
हर्ष के स्वछता अभियान से प्रज्वलित मशाल इन दिनों आम जनमानस को जागरुक करते हुए स्वच्छता का सन्देश दे रहा है। उद्देश्य हर उस स्थान की साफ रखने की नैतिक जिम्मेदारी आम जनता की भी है।
स्थानीय लोगों की मानें तो नगर पंचायत के अध्यक्ष, CMO और स्थानीय MLA को चाहिए कि हर्ष छाबरिया के स्वच्छता अभियान में सहभागी बन अभियान का हिस्सा बने ताकि आम लोगों को भी स्वच्छता का संदेश मिले और अन्य लोगों भी जागरूक हो।…
जीपीएम के जनप्रतिनिधियों और स्थानीय प्रशासन नें हर्ष द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छ भारत अभियान में सहयोग के सभी द्वार बंद रखे हैं स्वच्छ भारत अभियान में कोई भी सहयोग नहीं होनें से हर्ष के कांधे पर साफ सफाई का जिम्मा दिनों दिन बढ़ते जा रहा है। किन्तु वे इस अभियान को चुनौती मान कर बड़ी लगन से अभियान को आगे लेकर सफलता की ओर तेजी से बढ़ रहे हैं।
हर्ष छाबरिया उर्फ़ HARRU भैया नें खबर खास छत्तीसगढ़ को बताया की पिछले कई साल से यह काम कर रहे है और उनको सामाजिक कार्य करना अच्छा लगता है….चूँकि बचपन से लेकर अब तक जीपीएम में रहना हुआ है इसलिए मोदी जी द्वारा स्वच्छ भारत अभियान को लक्ष्य बनाकर साफ सफाई करने का जिम्मा उठाया…उन्होंने बताया की लोग पान,गुटका,पानी पाउच या बोतल और खाने पीने की चीजे की पैकेट को कही भी फेंक देते थे….जिसके कारण तालाब,मैदान और आस पास गंदगी फैल जाती है वातावरण भी प्रदूषित होता है…इसलिए माता पिता के आशीर्वाद और दोस्तों के सहयोग से यह काम करने का बीड़ा उठाया….जिसके कारण आज साफ़ सफाई अभियान में सफल हो सका….उन्होंने यह भी बताया की धीरे धीरे इस अभियान में लोग शामिल हुए और कुछ लोग मदद करने आते है….
कुछ मददगार करते है गुप्तदान
हर्ष कहते हैं कुछ ऐसे भी लोग है जो गुप्तदान कर स्वच्छता अभियान में किसी न किसी तरीके से बहाने से मदद कर रहे है।
अपनी कमाई से मजदूरों को देते है पेमेंट
सबसे बड़ी बात यह है की हर्ष छाबरिया अपनी कमाई का एक हिस्सा काम करने पहुंचे मजदूरों को मजदूरी के रूप में देते है और भरपेट भोजन भी कराते हैं।
पूरे वर्ष भर हर्ष सफ़ाई अभियान को चलाते हैं। किसी एक क्षेत्र में सफ़ाई अभियान में जीत हासिल करने के बाद भी उनका अभियान किसी दूसरे क्षेत्र में जारी रहता है।
पेंड्रा में वर्षो पुराने भुतहा तालाब जिसे सवारनें का बीड़ा उठा कर हर्ष नें उसका कायाकल्प किया आज इस तालाब को दुर्गा सरोवर के नाम से भी जानते है हर्ष और उनकी टीम द्वारा तालाब के आसपास साफ सफाई और बिजली की व्यवस्था की जा रही है यहाँ तक रंग रोगन करके तालाब को खूबसूरत बनाया जा रहा है…।
सामाजिक कार्यकर्ता हर्ष कहते हैं कि हमारा शहर साफ सुथरा दिखे और आने वाले लोग इसकी तारीफ़ करे,बस यही तम्मना है ताकि प्रदेश भर में लोग इसे स्वच्छ और खूबसूरत जीपीएम के जाने और पहचाने।
ईश्वर के प्रति प्रगाढ़ आस्था वाले हर्ष का कहना है कि वह दूर से सब देख रहा है। आइए हम सब मिलकर इस अभियान को सफल बनायें।