निगम कमिश्नर और सीईओ जिला पंचायत नें मतदान कर सभी नागरिकों से मतदान करने की अपील की।

जिले के सभी नागरिकों से मतदान करने की अपील की
खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर, 7 मई 2024/ नगर निगम कमिश्नर अमित कुमार और उनकी पत्नी सीएसपी श्रीमती पूजा कुमार ने भी मतदान किया।
सीईओ जिला पंचायत आर.पी. चौहान ने भी मतदान किया।
कमिश्नर नगर निगम और सीईओ जिला पंचायत ने मतदान केंद्र में उपस्थित सुरक्षा बल के जवानों के साथ हाथ मिलाकर पूरी निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
साथ ही उन्होंने मतदान केंद्र में उपस्थित सभी अधिकारी-कर्मचारी को भी अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा से निर्वहन करने के लिए प्रेरित करते हुए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने मतदान केंद्र में बनाए गए सेल्फी जोन में सेल्फी भी लिया। उन्होंने मतदान केंद्र में उपस्थित सभी मतदाताओं को जागरूकता के साथ मतदान करने के लिए बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी।
उन्होंने सभी मतदाता से अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की।