बिलासपुर
भीषण गर्मी के बावजूद वरिष्ठ नागरिकों में मतदान के प्रति उत्साह..

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर बिलासपुर,लोक सभा चुनाव ऊपर से मई का तपता महीना,और ऊपर भीषण गर्मी के बावजूद वरिष्ठ,दिव्यांग नागरिकों में मतदान के प्रति उत्साह साफ दिखाई दे रहा है।
ऐसे में ही तिफरा के बूथ क्रमांक 219, आंगनबाड़ी प्रायमरी स्कूल यदुनंदन नगर तिफरा स्थित मतदान केन्द्र में एक 65 वर्षीय द्वारी बाई सगनी ने चलने में असमर्थ होते हुए भी उत्साह के साथ ना केवल मतदान किया,वरन मतदान केंद्र में मतदाताओं के लिए की गई पूरी व्यवस्था की सराहना भी की।
उन्होंने लोकतंत्र के महापर्व में मतदान कर देश हित में अपनी भागीदारी निभाई। साथ ही साथ
उन्होंने लोगों से वोट डालकर मतदान करनें की अपील।