बिलासपुर
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत किया जा रहा व्यापक प्रचार प्रसार।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। लोकसभा निवार्चन 2024 नगर निगम बिलासपुर अंतर्गत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने प्रत्येक बूथ में स्वीप रथ व पम्पलेट वितरण कर 100 प्रतिशत मतदान हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
जिसके तहत दिनांक 30.04.2024 को जोन क्र. 08, के वार्ड नं. 59, 61,65, एवं 66 में लोगों से घर घर संपर्क कर मतदान करने की अपील की गई।
कालीबाडी , जे.पी. कान्वेटं स्कूल के पास, तीर्थानी गली,पहुंच कर लोगों को मतदान करने की अपील की गई।
रतनपुर मेन रोड, सरकण्डा, सीपत रोड, जोरापारा,एस ई सी एल कालोनी,में भी स्वीप रथ के माध्यम से प्रचार प्रसार किया गया।
अम्बेडकर आवास के सामने एवं अन्य मतदान क्षेत्र में स्वीप रथ भेजा गया।