मानसिक रूप से कमजोर गुमशुदा युवती की तलाश करनें की बजाय… सरकंडा पुलिस मां और भाई से पूछ रही उल्टे सीधे सवाल! परिजनों ने पुलिस अधीक्षक से लगाई गुहार।

खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर। गुलाब नगर मोपका निवासी एक युवती पिछले 23 दिनों से घर से गायब है जिसे तलाश करने की बजाय सरकंडा पुलिस युवती की माँ और भाई से ही उल्टे सीधे सवाल पूछ रही है।
पूरा मामला सरकंडा थाना क्षेत्र के गुलाब नगर मोपका का है। यहाँ रहने वाले प्रेमचंद्र पांडे और श्रीमती उषा पांडे की 22 वर्षीय पुत्री निशा पांडे 7 जुलाई की रात अपने पिता के साथ बिलासपुर स्टेशन गयी थी। जहाँ से उसके पिता ने अपनी पत्नी को फोन पर बेटी के गुम हो जाने की सूचना दी। निशा की माँ और भाई ने बेटी के गुम होने के पीछे अपने पति प्रेमचंद्र पांडे और भांजे राकेश पांडे का हाथ होने का आरोप लगाते हुए सरकंडा थाने में रिपोर्ट लिखवाई है।
23 दिन बीतने के बाद भी सरकंडा पुलिस निशा को तलाश नहीं कर सकी है। 31 जुलाई को निशा की माँ और भाई ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपकर मानसिक रूप से कमजोर बेटी की तलाश करने की गुहार लगाई है। उन्होंने अपने पति प्रेमचंद्र पांडे और भांजे पर बेटी को गायब करने का आरोप लगाते हुए सरकंडा पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच करने की मांग की है।
बहरहाल एक मानसिक रूप से कमजोर युवती अपने घर परिवार से दूर कहां गायब हो गई, वह सुरक्षित है भी है या नहीं इस बात की जानकारी ना तो परिजनों को है ना पुलिस को,ऐसा लगता है कि पुलिस ने गुमसुदगी का इश्तहार छपवा कर अपनी फॉरमैलिटी पूरी कर दी है।
ऐसे में परिजनों द्वारा पुलिस में रिपोर्ट दर्ज किए जाने के 23 दिन बाद भी सरकंडा पुलिस युवती की तलाश में नाकाम साबित हो गई है जरूरत है युवती की गंभीरता से तलाश की ताकि वह सुरक्षित अपने परिजनों के पास पहुँच सके।