बिलासपुर
मतदाता जागरूकता के लिए वॉकथान कल… कलेक्टर ने की सभी से सहभागिता की अपील।

मतदाता जागरूकता के लिए वॉकथान कल
कलेक्टर ने की सभी से सहभागिता की अपील
खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर, 30 अप्रैल 2024/लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की शत-प्रतिशत भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार स्वीप की गतिविधियां आयोजित की जा रही है।
इसी कड़ी में वॉकथान कार्यक्रम का आयोजन 1 मई को सवेरे साढ़े 6 बजे से किया जा रहा है। वॉकथान में जिले के तमाम आला अधिकारी सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल होकर मतदाता जागरूकता का संदेश देंगे। यह वॉकथान रेलवे वीआईपी गेट से शुरू होकर तितली चौक, भारत माता स्कूल, बंगला यार्ड चौक, सोलापुरी माता चौक, सांई मंदिर रोड से होकर रेलवे वीआईपी गेट में समाप्त होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण ने जिलेवासियों से इस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने की अपील की है।