बिलासपुर

जादूगर अजूबा ने दिया कन्या भ्रुण हत्या रोकने का जन संदेश…जादू शो में जन संदेश से जादूगर अजूबा खूब बटोर रहे तालियां… 21और 22 जनवरी को होगा तीन तीन स्पेशल जादू शो।

जादूगर अजूबा ने दिया कन्या भ्रुण हत्या रोकने का जन संदेश

जादू शो में जन संदेश से जादूगर अजूबा खूब बटोर रहे तालियां.

21और 22 जनवरी को होगा तीन तीन स्पेशल जादू शो

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के शिव टॉकीज में अपार भीड़ के साथ चल रहे “जादूगर सम्राट अजूबा” का शो जनसंदेशो के प्रसारण का अच्छा माध्यम बन गया है और जादू शो मनोरंजन के साथ-साथ जादू के जन संदेशो के लिए भी काफी चर्चित हो रहा है।स्वच्छ भारत अभियान के साथ ही पानी की किल्लत को लेकर जादूगर सम्राट अजूबा वाटर ऑफ छत्तीसगढ़ नामक खेल दिखाकर पानी बचाने की अपील अपने शो में कर रहे हैं।देश में लडकियों की कम होती जनसंख्या और कन्या भू्रण हत्या पर भी एक खास खेल दिखाकर कन्या भू्रण हत्या को महापाप बता रहें हैं और दर्शको ये संदेश खूब भा रहा है.इस तरह के अनेक समाजोपयोगी जनसंदेश जादू शो में शामिल किए गए है जो समाज के प्रति जादूगर की चिन्ता को दर्शाता है।आज जादूगर सम्राट अजूबा ने एक लड़की को दो टुकडों में काटने का खेल दिखाया जिसे देख लोग दंग रह गए।जादूगरी के बादशाह सम्राट अजूबा का जादू शो शहर में मनोरंजन का मुख्य आकर्षण बन गया है। शो के दौरान लगातार जन संदेशो का प्रसारन करते हुए जादूगर अजूबा द्वारा अपने स्टेज शो के दौरान दिखाए जाने वाले सभी करतब आपको तनावों व हकीकत की दुनिया से परे आनंद के एक नए संसार में ले जाते हैं। इस तरह सामाजिक कुरीतियो,अंधविश्वासो व सामाजिक समस्याओं पर जादूगर अजूबा प्रभावशाली ढंग से संदेशो का प्रसारण कर दर्शको से खूब सराहना प्राप्त कर रहे है।नशा मुक्ति को आधार बना कर भी एक एैसा करतब दिखा रहे हैं जिसमे वे नशों के दुष्प्रभाव बता कर नशों से दूर रहने का संदेश देते हैं.अंधविश्वास पर प्रहार करने वाले कई करतब भी शो में शामिल है जिसे खूब सराहा जा रहा है। टोना टोटका और पाखंडी ओझा तांत्रिक पर भीं जादूगर करारा प्रहार जादुई करतबो के माध्यम से करते हुए समाज में जागृति लाने के अभियान में लगे हुए है और यही खासियत लोगों की पसंद बन गई हे। यहां जादूगर का हर करतब ही खूब सराहा जा रहा है पर अंडर वाटर डेथ चेलेंज एक्ट की ज्यादा चर्चा हो रही है.जादूगर के प्रवक्ता मदन भारती और प्रबन्धक रुद्र प्रताप सिंह के अनुसार शो में दर्शको की भारी भीड़ उमड़ने लगाी है जिसमे महिला दर्शको की संख्या भी खूब होती है और रविवार के शो के टिकटो की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है।उन्होंने खबर खास को बताया कि 21 जनवरी रविवार और 22 जनवरी सोमवार 21को तीन तीन स्पेशल शो का प्रदर्शन होगा। इसी तरह 26 जनवरी को भी तीन शो होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button