डेढ़ किलो धान अधिक तौल रहा प्रबंधक…पांच रुपए प्रति बोरी धान तौलने का ले रहा प्रबंधक…जिला नोडल कहते हैं कलेक्टर से कह दो! अब बेबस किसान जाएँ तो जाएँ कहाँ?

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। मुंगेली जिले के लोरमी ब्लॉक अंतर्गत धान खरीदी केंद्र सल्हेघोरी में किसानों का आरोप है कि प्रबंधक(दिनेश साहू) द्वारा धान खरीदी के नाम पर प्रति बोरी तौल पर 5 रुपए अवैध रूप से लिया जा रहा है।
वहीं ख़रीदी में किसानों से प्रति बोरी 40 किलो धान की जगह 41.300 ग्राम तौला जा रहा है।
ऐसा नहीं है कि धान खरीदी केंद्र का जिम्मदारों द्वारा निरीक्षण नहीं किया जा रहा, निरीक्षण भी किया जा रहा है बावजूद इसके प्रबंधक की मनमानी और किसानों की समस्या देखने और सुनने वाला कोई नहीं। निरीक्षण के नाम महज खानापूर्ति की जा रही है।
जिला नोडल अधिकारी को जब मीडिया नें किसानों की समस्या बतलाई तो उन्होंने बेबाकी से कह दिया कि अभी मैं वहीं से आ रहा हूँ ऐसा कुछ नहीं है फिर भी मैं आ रहा हूँ। लेकिन आए नहीं। हमनें फोन लगाया तो कहा कि ऐसा नहीं है, हमनें कलेक्टर से बात करनें की बात कही तो कहा कर लो कलेक्टर से बात!
मीडिया नें तत्काल राहुल देव कलेक्टर मुंगेली को भी धान खरीदी केंद्र में किसानों को हो रही समस्या वाट्सअप के माध्यम से भेज कर अवगत कराया।
मतलब साफ कि किसानों का धान नियम शर्तो से खरीदने की जिम्मेदारी जिन लोगों को दी गई है वे किसानों की समस्या हल करने की बजाय बढ़ा रहे हैं उन्हें किसानों की समस्या से कोई सरोकार है ना जिला के कलेक्टर का डर ऐसे में सवाल उठना स्वाभाविक है कि गरीब किसानों को लूटने वालों पर नकेल कौन कसेगा!