अरपा पार एक नए नगर निगम की स्थापना-अमर अग्रवाल

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। बिलासपुर विधानसभा बिलासपुर से भाजपा के प्रत्याशी अमर अग्रवाल ने एक प्रेस वार्ता कर शहर विकास के लिए २३ महत्वपूर्ण बिंदुओं का घोषणा पत्र जारी किया है। अपने घोषणा पत्र में अमर अग्रवाल ने व्यवस्थित शहर के बनाने का एलान किया है। साथ ही शहर में गुंडागर्दी करने वालों से निजात दिलाने का वादा किया है।
अमर अग्रवाल ने कहा कि शहर के कई लोगो की जमीन गुंडागर्दी से कब्जा की गई है ऐसे लोगो पर लगाम लगाने व पीड़ितों को न्याय दिलाने राजस्व न्यायलय और थाने की स्थापना की जायेगी। साथ ही गुंडागर्दी से पीढ़ित लोगो की जमीन वापस कराई जाएगी।
घोषणा पत्र में २३ महत्वपूर्ण बिंदु है जिसमे अरपा पार एक नए नगर निगम बनाने की बात लिखी गई है।
अमर अग्रवाल ने कहा की अगला चुनाव अरपा पार नए नगर निगम के हिसाब से होगा हमारी सरकार बनी तो अरपा पार नगर निगम बनाया जाएगा, तालाबों का सौंदर्यीकरण,प्रत्येक वार्डो में व्यवस्थित स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना, 24 घण्टे बिना कटौती के बिजली, यातायात ट्रैफिक,पानी,और बृहस्पति बाजार को हाईटेक बनाने के साथ, युवाओं को रोजगार और शहर को एजुकेशन हब बनाया जाएगा।
सिवरेज का काम फिर शुरु होगा, अमृत मिशन का काम पूरा कराएंगे।
वर्तमान विधायक को कर्महीन बताते हुए कहा की बिलासपुर नेतृत्व विहीन हो गया है।
प्रदेश के घोषणा पत्र को लेकर पूर्व मंत्री ने कहा की आज मोदी की गारंटी पूरे देश और दुनियां में है इसलिए राज्य का घोषणा पत्र भी मोदी की गारंटी है।
अमर अग्रवाल ने कहा की मैं चुनाव प्रचार में विभिन्न वार्डो में जा रहा हूं लोग बता रहे है कि बिलासपुर नेतृत्वविहीन हो गया है जनता का भरोसा वर्तमान विधायक पर नही रह गया।
