शिक्षा विभाग का एक और कारनामा…सरकारी स्कूली कार्यक्रम कबाड़ से जुगाड़ में मनाया गया एक अधिकारी का जन्मदिन! देखिए वीडियो

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। सरकारी नियमों की धज्जियाँ कैसे उड़ाई जाती है इसकी बानगी देखने को मिली बिल्हा विकास खंड शिक्षा कार्यालय अंतर्गत खमतराई के मिडिल स्कूल में जहाँ संकुल स्तरीय सरकारी कार्यक्रम कबाड़ से जुगाड़ एवं क्विज प्रतियोगिता बच्चों के बीच होना तेरह तारीख को किया जाना तय था बकायदा इसके लिए सरकारी पत्र कार्यालय शहरी स्रोत केंद्र समग्र शिक्षा विकास खण्ड बिल्हा जिला बिलासपुर छत्तीसगढ़ द्वारा जारी किया गया था।
बावजूद इसके इसे 13 सितम्बर 2023 की जगह 12 सितम्बर 2023 मतलब एक दिन पहले शहरी स्रोत केंद्र के समन्वय क्रान्ति साहू के जन्मदिन के दिन सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए कबाड़ से जुगाड़ कार्यक्रम में जन्मदिन केक काटकर मनाया गया।
मजे की बात यह कि इस कार्यक्रम कबाड़ से जुगाड़ में क्रान्ति साहू का जन्मदिन मनाने बिल्हा विकास खण्ड के सभी संकुल समन्वयक मौजूद थे इतना ही नहीं विकास खंड शिक्षा कार्यालय बिल्हा के प्रमुख बीएओ भी मौजूद थे। सरकारी कार्यक्रम कबाड़ से जुगाड़ तो महज़ औपचारिकता थी उद्देश्य था संकुल समन्वयक प्रमुख का जन्मदिन मनाना, ऐसे में उपस्थित शिक्षकों नें बड्डे बॉय को उपहार भी दिया।
आप तस्वीरों में साफ साफ देख सकते हैं तस्वीर झूठ नहीं बोलतीं। अब ऐसे में सवाल उठना लाजिमी है।
अब (1) सवाल क्या सरकारी कार्यक्रम के बीच किसी अधिकारी का जन्मदिन मनाया जाना सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन नहीं!
(2) क्या शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में सिविल सेवा आचरण नियम का उल्लंघन करने वालों को कारण बताओ नोटिस जारी कर, मामले की निष्पक्ष जाँच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करेंगे?
बहरहाल ये शिक्षा विभाग का कारनामा सुनकर हैरान तो शिक्षा जगत है लेकिन क्या जिम्मेदार कोई ठोस कदम उठाएंगे इस पर संदेह बरकरार है देखना होगा कि कुभकर्णीय नींद से अधिकारी जागते हैं या बालवाड़ी रंग रोगन की राशि डकारने वाले प्रधान पाठक की तरह इस संवेदनशील मामले में भी दोषियों को लीपापोती करनें समय देकर मामले को दबा दिया जाएगा!