एक नाबालिग लड़की के घर मेहमान बनकर आए लोगों द्वारा किए गए अपहरण की अनोखी दास्तान…अब भी नाबालिग अपहरणकर्ताओं के चुंगुल में… हो जाएं आप भी सावधान!

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम घुटकू से एक नाबालिग के अपहरण का एक अनोखा मामला सामने आया है जिसमें तीन लोग मेहमान बनकर घर आते हैं दो से तीन दिन रुकते हैं फिर दो लोग मौका मिलते ही स्टेशन छोड़ने जाने की बात कहकर एक 14 वर्षीय नाबालिग और एक बुजुर्ग को अपने साथ लेकर स्टेशन चले जाते हैं फिर बुजुर्ग को स्टेशन छोड़ में ही छोड़ नाबालिग को साथ लेकर चले जाते हैं। वहीं घर पर छुटा तीसरा शख्स जिसे छोड़ कर जाते हैं वह भी कोई खास जानकारी पुलिस को नहीं दे पाता है नाबालिग अभी भी अपरहरणकर्ताओं की चुंगुल में है।जिससे परिजनों ने एसपी से नाबालिग को शीघ्र अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुड़ाने की गुहार लगाई है।
गायत्री
परिजनों ने एसपी बिलासपुर को लिखे पत्र में बताया है कि उनकी भतीजी गायत्री लोनिया उम्र 14 वर्ष जो कि मूलतः लोनियापारा घुटकु थाना कोनी जिला बिलापसुर छ0ग0 की रहने वाली है। ग्राम गतौरी अपने दादा-दादी के यहां घुमने आयी थी। घटना दिनांक 08.08.2023 को भतीजी गायत्री लोनिया और उसके दादा शिवकुमार लोनिया के द्वारा घर आये मेहमान को छोड़ने बिलासपुर रेल्वे स्टेशन सुबह 8:00 बजे गये थे। जहां पर उक्त मेहमान बनकर घर आये एक बुजुर्ग एवं एक लड़की जिन्होने अपना नाम प्रवीण चौधरी मो. नंबर-8307610011, 9380626541. 8839388364, उससे अपना पता वल्भगढ बताया। साथ आई उक्त लड़की ने अपना नाम शिवानी बताया था, उसके रिश्तेदार का मो. नंबर-9311714827 हैं।
आरोपी शिवानी व प्रवीण चौधरी
अपहरणकर्ता पीड़िता के घर कैसे आए
परिजनों के अनुसार यह दोनों को हमारे घर का पता इस प्रकार मिला कि विगत् 08 माह पूर्व मेरा भतीजा सोनू जो कि ऑनलाईन गेम खेलता था जिस पर पिता देवीशरण ने डांटा तो सोनू घर छोड़कर दिल्ली चला गया। जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कोनी में किया गया था। मथुरा में सोनू की मुलाकत प्रवीण चौधरी से हुई तथा प्रवीण चौधरी मेरे भतीजा को लगभग 1-2 माह रखा और हमारे घर परिवार की पूरी जानकारी ली। प्रवीण चौधरी ने फोन कर मेरे भाई देवीशरण लोनिया उर्फ सुनील को फोन कर मथुरा बुलाया और कहा कि सोनू मेरे साथ है इसे लेने आ जाओ। प्रवीण चौधरी के फोन करने से मेरा भाई सुनील मथुरा गया और वहां से सोनू को लेकर घर आ गए। प्रवीण चौधरी हमेशा सोनू से कॉल कर बातचीत करते थे। प्रवीण ने सुनील को फोन कर कहा कि हम लोग सोनू से मिलने बिलासपुर आयेगे और कुछ दिनो के बाद वह लोग बिलासपुर आये। उन लोग बिलासपुर आये तो प्रवीण चौधरी और उसके साथ एक लडकी शिवानी एवं एक लड़का जिसका नाम सुरज है वह सब हमारे घर गतौरी में आये और लगभग 2-3 दिन हमारे घर में रहे।
एसपी कार्यालय में परिजन
मेरा भतीजा सोनू,सुरज और मामा पिंटु घुटकु घुमने चले गये। इसी बीच प्रवीण चौधरी ने कहा कि मेरे भाई की तबियत खराब है उसका फोन आया है और मुझे सुबह जाना है मै दो-तीन दिनो के बाद सुरज को आकर ले जाउंगा, और कहा कि मुझे बिलासपुर रेल्वे स्टेशन के लिए आटो कर दो इस पर मेरे पिता ने आटो बुक करा दिया। पिता जी की आँखो में परेशानी होने के कारण मै नही जाउंगा कहा तो शिवानी ने गायत्री लोनिया से कहा कि तुम भी हमारे साथ रेल्वे स्टेशन हम लोगो को छोड़ने चलो तो मेरे पिता शिवकुमार लोनिया भी साथ चलने को तैयार हो गये और मेरे पिता एवं प्रवीण चौधरी शिवानी तथा गायत्री लोनिया तीनो बिलासपुर रेल्वे स्टेशन चले गये। रेल्वे स्टेशन पहुंचने के बाद मेरी भतीजी गायत्री लोनिया, शिवकुमार को रेल्वे स्टेशन में चाय पिलाया और चाय पीने के बाद दोनो बेहोश हो गये और जब शिवकुमार को होश आया तो गायत्री लोनिया उसके पास नही थी। उन दोनो लोगों के द्वारा गायत्री लोनिया को अपहरण कर लिया गया था। जिसकी सूचना हमारे द्वारा थाना तोरवा में दिया।
यहां पर रूके सुरज से तोरवा पुलिस के द्वारा पूछताछ किया गया तो सुरज ने बताया कि प्रवीण चौधरी अपराधिक किस्म का व्यक्ति है, वह मुझे भी ड्रग्स आदि नशीली दवा देता था जिससे में कुछ सुनने समझने में अक्षम हो जाता था। यह पूरा कथन सुरज के द्वारा थाना को दिया गया है।
दिनांक 11.08.2023 को प्रवीण चौधरी ने सुनील को फोन कर कहा कि गायत्री लोनिया मेरे साथ है और इसे छोडने रायपुर लेकर आ रहा हूँ। उनकी बातो में आकर हम लोग रायपुर गये वहां से लगातार प्रवीण चौधरी को फोन किया गया किन्तु उसका फोन बंद बता रहा था और हमारी पुत्री गायत्री लोनिया नही मिली है।
वर्तमान मे मेरी भतीजी गायत्री लोनिया का कुछ पता नही है। जिससे हम लोगो को काफी डर, भय सता रहा है। यदि गायत्री लोनिया के साथ किसी प्रकार की अनहोनी घटना होती है तो उसकी पूरी जवाबदारी प्रवीण चौधरी, शिवानी एवं सुरज की होगी।
परिजनों ने एसपी से गुहार लगाई है कि हमारी पुत्री गायत्री लोनिया को खोजबीन कर सुपुर्द करने की कृपा करें एवं पृथक से प्रवीण चौधरी, शिवानी एवं सुरज के उपर उचित कार्यवाही करने की कृपा करे आवेदिका को न्याय दिलाये।
बहरहाल पुलिस बड़ी मुश्तैदी से आरोपियों की तलाश कर रही है देखना होगा कि आखिर कब तक गायत्री को अपहरणकर्ताओं के चुंगुल से आजाद कराने में सफल होती है!