बिलासपुर

9 बजे स्कूल आने वाला भुलक्कड़ प्रधानपाठक…! सरकारी स्कूलों का हाल बेहाल।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। ये तो जगजाहिर है कि सरकारी स्कूलों का भगवान मालिक है या यूं कहें कि सरकारी स्कूल भगवान भरोसे चल रहे हैं लेकिन हम जिस सरकारी स्कूल की बात कर रहे हैं वो सरकारी नियम कायदों से नहीं बल्कि प्रधान पाठक की मर्जी से चलता है। भाई ये हम नहीं बल्कि उस गांव के लोगों का कहना है। इतना ही नहीं संकुल समन्वयक भी मानते हैं कि शिक्षक की शिकायत लगातार मिल रही है।

जी हाँ हम बात कर रहे हैं विकास खण्ड शिक्षा कार्यालय बिल्हा अंतर्गत संचालित मानिकपुर शासकीय प्राथमिक शाला की जहाँ बतौर प्रधानपाठक ललित शर्मा पदस्थ हैं इन्हें सरकारी नियम कायदों से कोई लेना देना नहीं है।

खबर खास की टीम जब सुबह आठ बजे मानिकपुर स्कूल पहुँची तो वहां आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ जमा थी। स्कूल में एक शिक्षक दशमंत जायसवाल क्लास ले रहे थे। बाकी शिक्षक और प्रधानपाठक नदारत थे। बच्चे अपनी क्लास से बाहर खेलकूद रहे थे।

हमनें एशिया के सबसे बड़े बिल्हा विकास खण्ड,के शिक्षा अधिकारी रघुवीर सिंह राठौर को फोन लगाया किन्तु उन्होंने फोन नहीं उठाया। उठाते भी कैसे उन्हें जवाब जो देना पड़ता!

क्रमशः ……

और क्या क्या अनियमितता पाई गई जानने के लिए पढ़ते रहिए खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button