शिक्षा सत्र के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले शिक्षकों के पुनर्नियुक्ति एवं पेंशन प्रकरण का तत्काल निराकरण किए जाने हेतु संघ नें सौंपा ज्ञापन।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ बिलासपुर नें शिक्षकों के पुनर्नियुक्त एवं लंबित पेंशन प्रकरण के संबंध में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
संघ नें कहा कि शिक्षा सत्र के दौरान सेवानिवृत्त होने वाले सहायक शिक्षक / प्रधान पाठक प्राथमिक शाला / उच्च वर्ग शिक्षक / प्रधान पाठक मिडिल / व्याख्याता को सत्रांत तक पुर्ननियुक्त प्रदान करने का निर्देश है। लेकिन संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग बिलासपुर एवं जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर द्वारा पुनर्नियुक्त हेतु प्रस्तुत शिक्षको के आवेदन पर आज पर्यन्त किसी प्रकार की कार्यवाही नही की जा रही है।
संघ के जिला शाखा अध्यक्ष रामकुमार यादव नें मीडिया को बताया कि शिक्षक प्रमोशन घोटाले के बाद अधिकारियों और कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है जिसके कारण बहुत से शिक्षक जो जून और जुलाई माह में सेवा निवृत्त हुए हैं उन शिक्षकों का पेंशन प्रकरण लंबित है क्योंकि अभी पूर्णकालिक सयुंक्त संचालक नहीं हैं और जून जुलाई में सेवा निवृत्त शिक्षकों का पेंशन संयुक्त संचालक कोष लेखा पेंशन कोष में जमा नहीं हो पा रहा। इसलिए संघ पुनर्नियुक्त एवं पेंशन प्रकरण के शीघ्र निराकरण हेतु प्रस्तुत शिक्षको के आवेदन को तत्काल संज्ञान में लेते हुए निराकरण करे।