छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ नें शिक्षक काउंसलिंग मामले में मुख्यमंत्री,मंत्री व सचिव के नाम सौंपा ज्ञापन…पदस्थापना तत्काल निरस्त करने व छत्तीसगढ़ शासन की क्षवि धूमिल करनें वाले दोषी अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ ने शिक्षकों की काउंसलिंग के माध्यम से की गई पदोन्नति आदेशों में नियम विरुद्ध संशोधन कर की गई पदस्थापना तत्काल निरस्त करने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व प्रमुख सचिव छत्तीसगढ़ शासन को ज्ञापन सौंपा है।
विदित हो कि प्रदेश के सभी शिक्षा संभाग में सयुंक्त संचालकों द्वारा शिक्षकों के पदोन्नति आदेशों में नियम विरुद्ध संशोधन कर व्यापक स्तर पर अनियमता कर भ्र्ष्टाचार किया गया है, जिसके कारण पात्र शिक्षकों के साथ अन्याय हुआ है।नियम विरुद्ध जारी किए गए संशोधित पदोन्नति आदेशों की जांच शासन द्वारा कराई गई, तथा जांच में संयुक्त संचालकों एवं अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी को दोषी पाया जाकर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
संघ की मांग है कि समस्त संशोधित पदोन्नति आदेशों को तत्काल निरस्त कर पुनः काउंसलिंग के माध्यम से पारदर्शिता के साथ पदोन्नति आदेश जारी किया जाय। ताकि पात्र शिक्षकों के साथ न्याय हो।
साथ ही नियम विरुद्ध संशोधित आदेश जारी करने में शामिल तथा छत्तीसगढ़ शासन की क्षवि को खराब करनें वाले समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही किया जाय ताकि पात्र शिक्षकों को न्याय मिल सके।