बिलासपुर

सड़क पर बैठे 17 बेजुबानों की दर्दनाक मौत,तेज रफ्तार हाईवा नें रौंदा…पांच गंभीर रूप से घायल गौवंश का उपचार जारी।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर/बेलगहना। बेलगहना से रतनपुर जाने वाले मार्ग में दस किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे पर स्थित ग्राम बारीडीह के पास अज्ञात भारी वाहन चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार से वाहन चालन करते हुए सड़क पर बैठे बेजुबान गौवंश को बुरी तरह कुचल दिया जिससे सत्रह गोवंश की मौके पर ही मौत हो गई तथा पांच गौवंश की हालत गंभीर बनी हुई है जिनका इलाज जारी है।

घटना सोमवार देर रात ग्राम बारीडीह के नजदीक स्थित नंदलाल पेट्रोल पंप के निकट घटित हुई है। घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार वाहन चालक तेज रफ़्तार से वाहन चालन कर रहा था जिससे वाहन उसके नियंत्रण में नहीं रहा। इस घटना ने प्रशासन की निष्क्रियता को उजागर किया है। शासन प्रशासन को चाहिए कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देश का कड़ाई से पालन करते हुए मवेशियों की उचित देखभाल की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि इस प्रकार की घटनाओं पर अंकुश लग सके।

घटना के बाद रतनपुर पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना कर जांच पड़ताल की और पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी का फुटेज देखा किंतु पुलिस के हाथ सफलता नहीं लगी। इस संबंध में एसडीओपी कोटा नूपुर उपाध्याय ने मीडिया को बताया कि सरपंच से आवेदन प्राप्त होने पर एफ.आई.आर दर्ज की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि मृत पशुओं का अंतिम संस्कार कर दिया गया है तथा घायल पशुओं का इलाज जारी है।

भविष्य में इस प्रकार की दुर्घटनाओं को रोकने संबंधी किए जाने वाले उपायों के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने मीडिया को बताया कि संबंधित ग्रामों के सरपंचों के साथ मिलकर मवेशियों के गले में रेडियम नेक बेंड लगाया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय में मवेशियों को लावारिस छोड़ने वाले पशु मालिकों के विरुद्ध एफ. आई. आर दर्ज करने का प्रावधान किया गया है ; ऐसी स्थिति में अब लापरवाह मवेशी मालिकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button