बिलासपुर

जुआरियों की आई शामत… फिर पकड़ाया 50 हजार का जुआ…छह जुआरी गिरफ्तार।

खबर खास छत्तीसगढ़ बिलासपुर। मामला थाना -कोनी एवं सरकंडा पुलिस की जुआ के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही का है।

पुलिस टीम नें छः जुआरियों से 50200 रु
जब्त किया। ग्राम कछार में अरपा किनारे जंगल के बीच खेल रहे थे जुआ,बहती नदी पार कर पुलिस ने की रेड की कार्यवाही।

मामले का विवरण इस प्रकार है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के द्वारा निर्देश प्राप्त हुआ था कि जुआ और सट्टा के खिलाफ विशेष अभियान चला कर कारवाही करें। दिनांक 20/02/22 को मुखबीर से सूचना मिला की कछार अरपा नदी किनारे जंगल में रुपए पैसे का दाव लगाकर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों से आवश्यक मार्ग दर्शन प्राप्त कर कोनी व थाना सरकंडा की पुलिस नें मुखबीर के बताए जगह कछार अरपा नदी किनारे रेड की कार्यवाही किया जहाँ आरोपियों द्वारा 52 पत्ती ताश से रूपए पैसे का दाव लगाकर जुआ खेलते मिले जिनके कब्जे से कुल ₹50200 जप्त कर 13 जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी

1 गयाराम साहू पिता जनकराम निवासी अमतरा
2 चैन साहू पिता जयराम साहू निवासी भरारी रतनपुर
3 साहेबान अली पिता सफर अली निवासी रतनपुर
4 सुनील महादेवा पिता शिवप्रसाद निवासी सेंदरी
5 नानक देवांगन पिता नेतराम देवांगन निवासी रानीगांव
6 भूपेंद्र पिता कोमल प्रजापति निवासी घुटकू ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button